स्वतंत्र आवाज़
word map

लैंडलाइन से मोबाइल कॉल पर 0 डायल जरूरी

दूरसंचार विभाग ने नंबर वितरण व ट्राई की सिफ़ारिशें मंजूर कीं

15 जनवरी 2021 से नंबर से पहले '0' लगाना अनिवार्य होगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 26 November 2020 01:30:31 PM

0 dial mandatory on mobile call from landline

नई दिल्ली। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने फिक्स्ड लाइन और मोबाइल के लिए भविष्य में और अधिक नंबर वितरित किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ट्राई की सिफ़ारिशों को मंजूरी देते हुए उसे क्रियांवित करने का फैसला किया है। इसके तहत सभी फिक्स्ड लाइन से मोबाइल पर फोन करने के लिए 15 जनवरी 2021 से नंबर से पहले '0' लगाना अनिवार्य होगा। लैंडलाइन से लैंडलाइन, मोबाइल से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल पर फोन करने में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके लिए एक घोषणा की जाएगी कि जब कोई उपयोगकर्ता लैंडलाइन से मोबाइल पर बिना '0' लगाए नंबर मिलाएगा, तब उसे सुनाई देगी।
सभी लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं को 0 डायल करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन उपायों के चलते लगभग 2539 मिलियन संख्या श्रृंखला बनाई जाएगी, इससे भविष्य में अधिक संख्या में नए नंबरों की मांग पूरी की जा सकेगी। नए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान सृजित होने पर आने वाले समय में नए नंबर जुड़ने से मोबाइल उपभोक्ताओं को व्यापक रूपमें लाभ होगा। इस नए बदलाव के लिए यह ध्यान रखा गया है कि उपयोगकर्ताओं को किसी तरह की समस्या न हो और नए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान सृजित किया जा सके।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]