स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 16 December 2020 02:53:09 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने नई दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं वर्षगांठ की तैयारियों के संबंध में एक व्यापक परामर्श बैठक की। संस्कृति राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए नेताजी की 125वीं जयंती मनाने की शुरुआत 23 जनवरी 2021 से होगी। बैठक में आए सुझावों का उल्लेख करते हुए संस्कृति मंत्री ने कहा कि नेताजी के परिवारों के साथ-साथ आईएनए के सदस्यों के साथ ऐतिहासिक दस्तावेजों, क्लिपिंग, फोटो, वीडियो, यादगार और अन्य सामग्री की एक बड़ी श्रृंखला है, जिसे प्रदर्शन और प्रसार के लिए एक स्थान पर एक साथ लाया जाना चाहिए। प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक संग्रहालय कोलकाता में स्मारक के एक भाग के रूपमें स्थापित किया जाना प्रस्तावित है और लाल किला दिल्ली के संग्रहालय का भी विस्तार करने का प्रस्ताव है।
संस्कृति राज्यमंत्री ने आग्रह किया कि उत्सव के उद्देश्य के लिए नेताजी और आईएनए से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों का एक कैलेंडर तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने इस सुझाव का स्वागत किया कि स्मारकों को हमारे दूतावासों और भारतीय उच्च आयोगों के माध्यम से भारतीय तटों से परे जाना चाहिए। उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझावों के लिए सम्मानित प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और स्मरणोत्सव को यादगार बनाने के लिए उत्साहपूर्वक योगदान देने के उनके प्रस्ताव का स्वागत किया। संस्कृति सचिव राघवेंद्र सिंह ने कहा कि नेताजी की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में उनकी एक भव्य प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। स्मारक पर प्रोजेक्शन मैपिंग की जाएगी और एक प्रख्यात व्यक्तित्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल व्याख्यान देंगे।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोहों में विशेष रूपसे पश्चिम बंगाल और राजस्थान के साथ साझेदारी में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत पश्चिम बंगाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे। प्रतिभागियों के सुझावों में से कुछ में नेताजी द्वारा लिखी गई कुछ पुस्तकों के साथ-साथ आईएनए के सदस्यों, स्कूलों और कॉलेजों में लघु व्याख्यान, नेताजी को युवा आइकन और महिला-पुरूष समानता के चैम्पियन के रूप में प्रचारित करना, सोशल मीडिया के माध्यम से लघु वीडियो द्वारा प्रचार करना, नई तकनीकों का उपयोग करने वाले युवाओं के लिए गतिविधियां, नेताजी पर अध्ययन के लिए फैलोशिप शुरू करना और अन्य लोगों के बीच गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व करने के लिए आईएनए के दिग्गजों को आमंत्रित करना शामिल हैं।
बैठक में नेताजी के परिवार के सदस्य, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आईएनए ट्रस्ट के सदस्य, शिक्षाविद, इतिहासकार और नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। नेताजी सुभाष बोस-आईएनए ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) आरएस छिकारा, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जीडी बख्शी, नेताजी के भतीजे चंद्र कुमार बोस और अर्धेंदु बोस, नेताजी की भतीजी रेणुका मालाकार, इतिहास के पूर्व प्रोफेसर कपिल कुमार, नेताजी सुभाष बोस-आईएनए ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ जेएस राजपूत, प्रोफेसर सुधीर सिंह, शुभम शर्मा आदि बैठक में शामिल हुए। आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी और संस्कृति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे। संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव निरुपमा कोटरू ने एक प्रस्तुति दी।