स्वतंत्र आवाज़
word map

'द्विपक्षीय संबंधों का पूरा लाभ उठाएं भारत-ब्रिटेन'

इस बार बोरिस जॉनसन हैं गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि

ब्रिटेन के विदेश मं‍त्री ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 16 December 2020 04:31:47 PM

meeting with dominic raab and pm narendra modi

नई दिल्ली। ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के मं‍त्री डोमिनिक राब ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ हाल ही में टेलीफोन पर हुई अपनी बातचीत को स्‍मरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के बाद की दुनिया में भारत-ब्रिटेन भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने व्‍यापार-निवेश, रक्षा-सुरक्षा, प्रवास-गतिशीलता, शिक्षा, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य को शामिल करते हुए द्विपक्षीय संबंधों की पूरी क्षमता का लाभ उठाने के लिए एक महत्वाकांक्षी और परिणामोन्मुख समग्र रोडमैप तैयार करने का आह्वान किया।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से शुभकामनाएं दीं और हाल में ब्रिटेन की सह-मेजबानी में जलवायु महत्वाकांक्षी शिखर सम्मेलन में नरेंद्र मोदी की भागीदारी के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। डोमिनिक राब ने कहा कि ब्रिटेन की सरकार साझा मूल्यों और हितों के आधार पर भारत के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने तथा आम वैश्विक चुनौतियों का मिलकर मुकाबला करने की क्षमताओं को प्राथमिकता देती है। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का एक पत्र भी सौंपा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2021 में ब्रिटेन की अध्यक्षता में होने वाली जी-7 बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया और यह निमंत्रण स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले महीने भारत के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अगवानी करने की अपनी उत्‍सुकता भी जाहिर की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]