स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 18 December 2020 01:13:16 PM
नई दिल्ली। भारत 2022 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाज़ार बनने की ओर अग्रसर है। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जनवरी 2019 में एक रिपोर्ट ‘परियोजना रुपया रफ्तार’ प्रकाशित की थी, जिसमें भारत में एक विमान वित्त पोषण और पट्टे पर उद्योग विकसित करने का रोडमैप प्रस्तुत किया गया था। इस रिपोर्ट ने देश में एयरक्राफ्ट लीजिंग और फाइनेंसिंग ईको-सिस्टम के विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र की पहचान की है। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2019 में अपने बजट भाषण में कहा था कि यह समय भारत के लिए विमान वित्तपोषण और भारतीय तटों से गतिविधियों को पट्टे पर देने का है।
भारत के वित्तीय विशेष आर्थिक क्षेत्र यानी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में उपलब्ध व्यावसायिक अवसरों का लाभ उठाने के अलावा यह आत्मनिर्भर विमानन उद्योग के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और विमानन वित्त में रोज़गार उपलब्ध कराता है। भारत सरकार ने 16 अक्टूबर 2020 को आईएफएससीए की सिफारिश पर अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण अधिनियम-2019 के तहत एयरक्राफ्ट लीज, जिसमें विमान या हेलीकॉप्टर के संचालन और विमान या हेलीकॉप्टर के इंजन या किसी भी हिस्से से संबंधित वित्तीय पट्टे भी शामिल हैं को वित्तीय उत्पाद अधिसूचित किया था। एयरक्राफ्ट लीजिंग भारत में एक अपेक्षाकृत नया उद्योग है और एयरक्राफ्ट लीजिंग संबंधित नियम विभिन्न वित्तीय केंद्रों में भिन्न हैं, इसे ध्यान में रखते हुए आईएफएससीए ने एयरक्राफ्ट लीजिंग के लिए हितधारकों के साथ-साथ सार्वजनिक प्रतिक्रिया प्राप्त करने को लेकर मसौदा नियम तैयार किए हैं।
कई वैश्विक लीजिंग संस्थाओं ने भारत में आईएफएससी में लीजिंग इकाई स्थापित करने में रुचि दिखाई है, क्योंकि यह उन्हें दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों तक सीधी पहुंच प्रदान करता है। घरेलू एयरलाइंस ने भी भारत में आईएफएससी से लेन-देन की रुचि जाहिर की है, क्योंकि यह उन्हें वैश्विक पट्टाकार तक आसान पहुंच प्रदान करता है। जनता की टिप्पणियों के आधार पर प्राधिकरण विनियमों को अंतिम रूप देगा और आईएफएससी में संचालन स्थापित करने के लिए विमान पट्टे पर देने वाली संस्थाओं को ढांचा प्रदान करेगा। मसौदा नियम आईएफएससीए की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिए गए हैं, जिसका लिंक https://www.ifsca.gov.in/PublicConsultation है।