स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 22 December 2020 02:34:48 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी गणतंत्र वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक के साथ वर्चुअल बैठक की। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत-वियतनाम में मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग की पहलों की समीक्षा की। बैठक में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई और भविष्य में भारत-वियतनाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी का मार्गदर्शन करने के लिए 'शांति, समृद्धि और लोगों के लिए एक संयुक्त दृष्टिकोण' दस्तावेज को अपनाया गया। दोनों राजनेताओं ने संयुक्त दृष्टिकोण को लागू करने के लिए साल 2021-2023 अवधि की कार्ययोजना पर हस्ताक्षर किए जाने का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री ने अनुबंध के सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के महत्व पर बल दिया। वे एक-दूसरे की राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं में सहयोग करने और एक शांतिपूर्ण, स्थिर, सुरक्षित, मुक्त, खुला, समावेशी और नियमों पर आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा उद्देश्य के लिए एकसाथ काम करने पर सहमत हुए। उन्होंने कोरोना महामारी समेत आम वैश्विक चुनौतियों के खिलाफ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कोरोना टीके तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय सहयोग बनाए रखने को कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुयेन जुआन फुक ने कई वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों की समानता पर भारत-वियतनाम संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद जहां दोनों 2021 में परिषद की अध्यक्षता करेंगे समेत अनेक बहुपक्षीय मंचों पर भी समन्वय की इच्छा जताई। भारत के हिंद-प्रशांत महासागरीय पहल और हिंद-प्रशांत पर आसियान के आउटलुक की एकरूपता पर दोनों प्रधानमंत्री समुद्री क्षेत्र में सभी के लिए साझा सुरक्षा, समृद्धि और तरक्की के लिए नए और व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। नरेंद्र मोदी ने क्विक इम्पैक्ट प्रोजेक्ट्स, आईटीईसी और ई-आईटीईसी पहलों, पीएचडी फेलोशिप के साथ ही वियतनाम के एसडीजी, डिजिटल कनेक्टिविटी व विरासत संरक्षण वाली परियोजनाओं में सहयोग, विकास और क्षमता निर्माण साझेदारी के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
नरेंद्र मोदी और गुयेन जुआन फुक ने वियतनाम को भारत सरकार की 100 मिलियन डॉलर की डिफेंस लाइन ऑफ क्रेडिट के सफल कार्यांवयन और वियतनाम के निन्ह थुआन प्रांत में स्थानीय समुदाय के लाभ के लिए भारतीय सहायता अनुदान और सात विकास परियोजनाओं के पूर्ण होने पर प्रशंसा व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के वियतनाम में 'माई सन टेंपल' परिसर के जीर्णोद्धार और संरक्षण कार्य को लेकर विशेष संतुष्टि व्यक्त की और ऐसी परियोजनाओं में वियतनाम के साथ काम करने की पेशकश भी की।