स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-नेपाल में रक्षा सहयोग पर वेबिनार एक्‍सपो

विषय 'नेपाल के साथ रक्षा क्षेत्र में तालमेल तथा सहयोग को बढ़ाना'

भारत-नेपाल ने सौहार्दपूर्ण और बहु आयामी संबंधों पर जोर दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 22 December 2020 02:47:19 PM

india-nepal flag

काठमांडू/ नई दिल्ली। भारत और नेपाल ने वेबिनार एवं एक्‍सपो का आयोजन किया, जिसका मूल विषय ‘नेपाल के साथ रक्षा क्षेत्र में तालमेल तथा सहयोग बढ़ाना’ था। सोसायटी फॉर इंडियन डिफेंस मैन्‍युफैक्‍चरर्स (एसआईडीएम) के माध्‍यम से रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्‍पादन विभाग के तहत इसे आयोजित किया गया था। यह वेबिनार एयरो इंडिया 21 श्रेणियों के वेबिनारों का हिस्‍सा है, जिसे मित्र देशों के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने तथा अगले 5 वर्ष में 5 बिलियन अमरीकी डॉलर के रक्षा निर्यात के लक्ष्‍य तक पहुंचने के उद्देश्‍य से आयोजित किया जा रहा है।
काठमांडू में भारतीय दूतावास के मिशन उप-प्रमुख अनुराग बाजपेयी, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव (डीआईपी) रामप्रसाद आचार्य, नेपाल सरकार के रक्षा मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव और दोनों पक्षों के रक्षा मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने वेबिनार में हिस्‍सा लिया। भारत-नेपाल ने दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण और बहुआयामी संबंधों पर जोर दिया, जो परस्‍पर विश्‍वास तथा एक-दूसरे की आकांक्षाओं एवं संवेदनाओं के प्रति सम्‍मान पर आधारित हैं। संयुक्‍त सचिव (डीआईपी) अनुराग बाजपेयी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे सांस्‍कृतिक सम्‍बंध 2500 वर्ष पुराने हैं। उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध का जन्‍म दक्षिणी नेपाल के लुम्बिनी में हुआ था और उनके मूल्‍यवान उपदेश समाज को आज भी पोषित कर रहे हैं। अनुराग बाजपेयी ने कहा कि नेपाल के साथ रक्षा सहयोग कोई नई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह लगभग 70 वर्ष पुरानी है, जब भारत-नेपाल ने 1950 में शांति एवं मैत्री समझौते पर हस्‍ताक्षर किए थे।
अनुराग बाजपेयी ने कहा कि भारत सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के अनुसार भारत एक स्‍थायी, समृद्ध एवं शांतिपूर्ण नेपाल के विकास में समर्पित साझेदार है। वेबिनार के दौरान 12 भारतीय रक्षा कंपनियों-अशोक लीलैंड, बीईएमएल, भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स लिमिटेड, हिंदुस्‍तान एयरोनोटिक्‍स लिमिटेड, एलएंडटी डिफेंस, महिंद्रा डिफेंस सिस्‍टम लिमिटेड, एमकेयू लिमिटेड, ओएफबी, एसएसएस स्प्रिंग्‍स, टॉक प्रो रेडियोज़, टाटा एडवांस सिस्‍टम लिमिटेड और यमन टेक्‍नोलॉजिज़ प्राइवेट लिमिटेड के तैयार उत्‍पादों को बृहद मंचों पर दर्शाया गया, जिन्‍हें भारत की ओर से उपलब्‍ध कराया जा सकता है। वेबिनार में 100 से अधिक भागीदारों ने हिस्‍सा लिया और एक्‍सपो में 100 से अधिक वर्चुअल प्रदर्शनी स्‍टॉल स्‍थापित किए गए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]