स्वतंत्र आवाज़
word map

एएफएससीबी को फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड

देशभर में खेलों को बढ़ावा देने में एएफएससीबी का महत्वपूर्ण योगदान

खिलाड़ियों को रोज़गार देने एवं खेल कल्याण के उपायों पर भी सम्मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 25 December 2020 01:42:00 PM

ficci india sports award to afscb

नई दिल्ली। फिक्की से प्राप्त आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड-2020 में 'बेस्ट कंपनी प्रोमोटिंग स्पोर्ट्स 2020' श्रेणी में एयरफोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एएफएससीबी) को विजेता घोषित किया गया है। न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता में फिक्की इंडिया स्पार्ट्स अवार्ड-2020 के प्रख्यात निर्णायक मंडल ने एएसएससीबी को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया है। यह अवार्ड समारोह 8 दिसंबर 2020 को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया था। फिक्की के अध्यक्ष ने एएफएससीबी के अध्यक्ष एयर कमोडोर आशुतोष चतुर्वेदी को ये प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया था।
फिक्की ने इस अवसर पर कहा है कि भारतीय वायुसेना खेलों को सक्रिय रूपसे बढ़ावा देने के मामले में अन्य संगठनों के लिए प्रेरणास्रोत है और हम उम्मीद करते हैं कि आईएएफ अपने खिलाड़ियों को ऐसे ही प्रोत्साहित करता रहेगा, ताकि ये खिलाड़ी नई ऊंचाइयां छूने के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करते रहें। इससे पहले ‘खिलाड़ियों को रोज़गार देने और खेल कल्याण के उपाय’ करने के लिए 28 अगस्त 2020 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एएफएससीबी को ‘राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार’ से सम्मानित किया था। एएफएससीबी ने देशभर में खेल के माहौल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आईएएफ स्पोर्ट्स ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत प्रगति की है और एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और विश्वकप/ विश्व चैंपियनशिप में कई मेडल जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है। यहां यह बताना भी ज़रूरी है कि हमारे तीन वायुयोद्धा टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]