स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्तर में खुला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल

शिलांग में असम राइफल्स पब्लिक स्कूल पहला स्पोर्ट्स स्कूल

उद्देश्य शिक्षा के साथ खेल का भी समन्वय-केंद्रीय खेल मंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 5 January 2021 01:50:50 PM

assam rifles public school, shillong becomes the first khelo india sports schoo

शिलांग। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शिलांग में असम राइफल्स पब्लिक स्कूल का खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल के रूपमें शुभारंभ किया है। गौरतलब है कि देशभर में नौ स्पोर्ट्स स्कूलों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से पांच का प्रबंधन रक्षा एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा किया जाता है। खेल मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि असम राइफल्स पब्लिक स्कूल पूर्वोत्तर क्षेत्र में खेलो इंडिया योजना के तहत घोषित होने वाला पहला स्पोर्ट्स स्कूल है, अब सरकार यहां खेल में प्रतिभाशाली छात्रों के रहने, खाने, शिक्षा खर्च, प्रतियोगिताओं में भागीदारी, बीमा एवं चिकित्सा, खेल संबंधी प्रशिक्षण एवं सहायता, प्रशिक्षकों एवं सहायक कर्मचारियों के वेतन, खेल उपकरण और संबद्ध कार्यों का खर्च वहन करेगी।
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल का उद्देश्य शिक्षा के साथ खेल का समन्वय करना है और इस प्रक्रिया में देश में खेलों का विकास करना और एथलीटों के प्रदर्शन एवं दृष्टिकोण में समग्र सुधार करना है, यह स्कूल पूर्वोत्तर, ग्रामीण या जनजातीय क्षेत्रों में प्रतिभाओं की पहचान और उनके उत्थान में भी मददगार साबित होगा। खेल मंत्री ने कहा कि यह असम राइफल्स पब्लिक स्कूल की एक ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत है और यह खेलो इंडिया स्पोर्ट्स सेंटर युवा लड़कों और लड़कियों की प्रतिभा को निखारेगा, जो आगे चलकर ओलंपिक में पदक लाएंगे। उन्होंने इस स्कूल में कई सकारात्मक बदलाव लाने के लिए असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान के प्रयासों की भी सराहना की। खेल मंत्री ने कहा कि खेल हमेशा से इस स्कूल का एक अभिन्न हिस्सा रहा है और यह भविष्य के विजेताओं को तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पिछले कई वर्ष में विभिन्न पहलों के जरिए इस स्कूल में जबरदस्त बदलाव लाने में लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान के प्रयासों को स्वीकार करना चाहिए।
किरेन रिजिजू ने कहा कि इस स्कूल की उपलब्धियों में यह स्पोर्ट्स स्कूल एक अतिरिक्त ताज की तरह होगा और यह भारत को एक महत्वपूर्ण खेल शक्ति बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में बेहद सहायक साबित होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा एवं खेल में एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रखने, खाने और ठहरने (छात्रावास) की पर्याप्त सुविधाओं से लैस होने, खेल से जुड़ी सुविधाओं को विकसित करने के लिए पर्याप्त स्थान और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के बीच एक अंतर-मंत्रालयी साझेदारी के तहत ओलंपिक खेलों के विकास के प्रति झुकाव के कारण असम राइफल्स पब्लिक स्कूल को एक खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल के रूपमें नामित किया गया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के लिए निर्धारित किए गए विषयों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स और तलवारबाज़ी है, जिनमें प्रथम वर्ष के लिए कुल 100 एथलीटों को (लड़कों और लड़कियों को बराबर अनुपात में) शामिल किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]