स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 5 January 2021 04:54:03 PM
नई दिल्ली। भारत के रक्षा क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड यानी बीईएमएल ने 5.625 करोड़ रुपये का लाभांश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा है। बीईएमएल कंपनी ने प्रति शेयर छह रुपये का लाभांश घोषित किया है, अर्थात इक्विटी शेयर पूंजी का 60 प्रतिशत, जो वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 24.99 करोड़ रुपये है। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत 1964 में शामिल बीईएमएल अनुसूची 'क' की डीपीएसयू है, जो अर्थव्यवस्था के अनेक प्रमुख क्षेत्रों जैसेकि कोयला, खनन, स्टील, सीमेंट, बिजली, सिंचाई, निर्माण, सड़क निर्माण, रक्षा, रेलवे एवं मेट्रो परिवहन प्रणाली एवं एयरोस्पेस से जुड़े उत्पादों की डिज़ाइन तैयार करने, निर्माण करने तथा उत्पादों की बिक्री के बाद सर्विस करने के कामकाज से जुड़ी है। बीईएमएल के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक डॉक्टर दीपक कुमार होता ने चेक का भुगतान किया।
गौरतलब है कि बीईएमएल एक सूचीबद्ध कंपनी है और भारत सरकार के पास कंपनी की 54.03 प्रतिशत पूंजी है। रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत बीईएमएल में उच्चस्तर के गतिमान एवं रिकवरी वाहन, पुल प्रणालियां, मिसाइल परियोजनाओं के लिए वाहन, टैंक परिवहन ट्रेलर, सैन्य उद्देश्यों वाली रेलगाड़ियां, माइन प्लाऊ, क्रैश फायर टेंडर्स, एयरक्राफ्ट खींचने वाले ट्रैक्टर, एयरक्राफ्ट के हथियार ढोने वाली ट्रॉलियां इत्यादि बनाए जाते हैं। मौजूदा समय में कंपनी के पास 11500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मौजूद हैं, जिनको अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इनमें सीआईएल को भारत में डिज़ाइन तथा विकसित सबसे बड़े 190 टी डम्प ट्रकों, एमएमआरडीए को चालक रहित मेट्रो कारों, रक्षा सेवाओं को पुल प्रणालियों के लिए उच्चस्तरीय गति वाले ट्रकों और मिसाइल प्रणालियों की आपूर्ति भी शामिल है। इस अवसर पर सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार, रक्षा मंत्रालय तथा डीपीएसयू के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।