स्वतंत्र आवाज़
word map

फ्रांसीसी कूटनीतिक सलाहकार प्रधानमंत्री से मिले

भारत-फ्रांस रणनीतिक संवाद के लिए एमैनुएल बोन्ने का भारत दौरा

प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 9 January 2021 02:22:54 PM

french diplomatic adviser meets prime minister

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन्ने ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और फ्रांस के बीच आतंकवाद से मुकाबला, साइबर सुरक्षा, रक्षा एवं रणनीतिक सहयोग इत्यादि क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी में अबतक हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इमैनुएल बोन्ने ने प्रधानमंत्री को सामुद्रिक और बहुस्तरीय सहयोग समेत विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत और फ्रांस के बीच सहयोग के बारे में भी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हाल के दिनों में हुई मित्रतापूर्ण बातचीत का स्मरण करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने के उपरांत यथाशीघ्र भारत आने का निमंत्रण भी दिया। सलाहकार एमैनुएल बोन्ने भारत-फ्रांस रणनीतिक संवाद में भाग लेने के लिए भारत दौरे पर आए हुए थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]