स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकार का डिजिटल कैलेंडर व डायरी लॉंच

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की शुरुआत

हर महीना एक नई विषय-वस्तु और एक नया संदेश लिए हुए होगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 9 January 2021 03:07:53 PM

prakash javadekar launches the digital calendar & diary app of government of india

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत सरकार के डिजिटल कैलेंडर और डायरी को लॉंच किया है। नेशनल मीडिया सेंटर में एक कार्यक्रम में प्रकाश जावड़ेकर ने कैलेंडर और डायरी के एंड्रॉयड एवं आईओएस मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि अतीत में दीवारों पर सुशोभित होने वाला सरकारी कैलेंडर अब मोबाइल फोन को सुशोभित करेगा। ऐप की विशेषताएं बताते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह ऐप मुफ्त है और 15 जनवरी 2021 से 11 भाषाओं में उपलब्ध होगा, यह ऐप हर साल एक नए कैलेंडर की आवश्यकता को खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि हर महीना एक विषय-वस्तु और एक संदेश लिए हुए होगा और एक प्रसिद्ध भारतीय हस्ती की जानकारी देगा, ऐप लोगों को विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के शुरु होने का घटनाक्रम भी बताएगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने ऐप के डायरी फीचर के बारे में कहा कि डायरी फीचर की वजह से कैलेंडर अन्य डिजिटल कैलेंडर ऐप की तुलना में अधिक आधुनिक, अधिक विशेषताओं वाला और आसान है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का डिजिटल कैलेंडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की परिकल्पना के अनुरूप है और इस तक किसी भी स्मार्ट फोन पर एक बटन क्लिक कर पहुंचा जा सकता है, ऐप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऐप को ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने डिजाइन और विकसित किया है, यह एप वर्तमान में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है और इसे जल्द ही 11 अन्य भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि इससे पहले भारत सरकार के दीवार पर टांगने वाले कैलेंडर की देश में पंचायत स्तर तक पहुंच थी, इस ऐप के रूपमें कैलेंडर का डिजिटल अवतार दुनियाभर में किसी के लिए भी उपलब्ध होगा।
भारत सरकार के कैलेंडर एप्लिकेशन की विशेषताएं हैं-भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, प्रकाशनों की नवीनतम जानकारी, आधिकारिक छुट्टियां और विभिन्न महत्वपूर्ण तिथियां, भारत की महान हस्तियों के प्रेरणादायक और प्रेरक संदेश, नोट्स डिजिटल रूपसे लेने का प्रावधान जिन्हें अत्याधुनिक सुरक्षा और गोपनीयता उपायों के साथ संग्रहित किया जाएगा, महत्वपूर्ण कार्यों और कार्यक्रमों के लिए बैठक का निर्धारण और याद दिलाने की प्रक्रिया का प्रावधान, आने वाले दिनों में दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए प्रधानमंत्री के सुगम्य भारत अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सुगम्यता। गूगल प्ले स्टोर से यह डाउनलोड किया जा सकता है, इसका लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.calendar है। आईओएस उपकरणों पर ऐप को https://apps.apple.com/in/app/goi-calendar/id1546365594 से डाउनलोड किया जा सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]