स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 12 January 2021 12:20:56 PM
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से नई दिल्ली में मुलाकात की और उनके साथ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यांवयन और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करने, शिक्षकों को प्रशिक्षण देने, छात्रों के शैक्षणिक कल्याण को सुनिश्चित करने जैसी विभिन्न पहलों के बारे में शिक्षा मंत्री को जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को प्री-प्राइमरी स्तर और प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए शिक्षक मार्गदर्शिका पुस्तक, नई शिक्षा नीति व अपनी नवीनतम पुस्तकों की प्रतियां भी भेंट कीं।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यह मार्गदर्शिका शिक्षकों को छात्र केंद्रित शिक्षण की बेहतर समझ विकसित करने, पर्यावरण के विभिन्न विषयों, नैतिक शिक्षा आदि को सम्पूर्ण तरीके से समझने में मदद करेगी। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राज्यपाल को बताया कि नई शिक्षा नीति में उल्लेख किया गया है कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक साक्षरता के विकास को एक राष्ट्रीय मिशन के तौरपर लिया जाएगा, जिससे सीखने के परिणामों, शिक्षकों के प्रशिक्षण आदि पर एक रूपरेखा तैयार की जा सके। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी एक नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा विकसित कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक गाइड में दिए गए सुझावों को परखा जाएगा और उन्हें एनसीएफ में उपयुक्त रूपसे शामिल किया जाएगा।