स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-अमेरिका संबंधों में गर्मजोशी-मोदी

अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन प्रधानमंत्री से मिले

दोनों ने भारत और अमेरिका में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 20 March 2021 12:09:17 PM

american defense minister lloyd james austin met the prime minister

नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन तृतीय इन दिनों भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से उनको शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच गर्मजोशी भरे घनिष्ठ संबंधों का स्वागत किया, जो लोकतंत्र, बहुलतावाद और नियम आधारित व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्धता के साझा मूल्यों में निहित हैं। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर अपने दृष्टिकोण को सामने रखा और भारत-अमेरिका संबंधों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रक्षामंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन से अनुरोध किया कि वह राष्ट्रपति जो बाइडेन को उनकी ओर से शुभकामनाएं दें। रक्षामंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिकी सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए रणनीतिक साझेदारी को और ज्यादा बढ़ाने के लिए अमेरिका की गहन इच्छा व्यक्त की। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के समय से भारत-अमेरिका संबंधों में गर्मजोशी देखने को मिली है और देखना है कि जो बाइडन इन संबंधों को और कितना आगे बढ़ाते हैं। दुनिया यह मानती है कि इस्लामिक आतंकवाद के बढ़ते जाने से बदले हुए वैश्विक हालात में भारत-अमेरिका संबंधों का मज़बूत रहना बहुत जरूरी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]