स्वतंत्र आवाज़
word map

अयोध्या में मंदिर हेतु कानून बनाए संसद

श्रीराम की शोभायात्रा में शामिल हुए पाकिस्तानी हिंदू

सहित दिल्ली ने लिया राम मंदिर निर्माण का संकल्प

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 23 April 2013 08:08:55 AM

nav varsh vahan rally

नई दिल्ली। इंद्रप्रस्‍थ विश्व हिंदू परिषद् के तत्वावधान में हिंदू पर्व समन्वय समिति, दिल्ली एवं दिल्ली की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं ने श्रीराम नवमी पर रामलीला मैदान से गंगेश्वर धाम, करोल बाग तक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया और अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का संकल्प लिया।
शोभायात्रा में 100 से अधिक विभिन्न स्वरूपों की झांकियां एवं भजन मंडलियां शामिल थीं। हनुमान ध्वज के साथ खुली जीप में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रमुख संत भगवा साफा बांधे चल रहे थे। यात्रा के आगे दुर्गा वाहिनी की घुड़सवार बहिनें व मोटर साईकल पर बजरंग दल के जत्‍थे थे। श्रीराम धुन बजाते अनेक बैंडबाजों के साथ विविध सुंदर झांकियां, अयोध्या के प्रस्तावित भव्य मंदिर की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र थी। राम भक्तों ने जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु विजय महामंत्र “श्री राम जय राम जय जय राम” का जाप कर मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। अपने जीवन में पहली बार किसी राम नवमी शोभा यात्रा में शामिल होकर अपने आप को धन्य मानने वाले पाकिस्तान से आए पीड़ित हिंदू भाव विभोर हुए।
शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक अशोक सिंहल ने कहा कि भगवान श्रीराम के जन्म स्थल के पूरे सत्तर एकड़ भूखंड पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु संसद अविलंब कानून बनाए। उन्होंने यह भी कहा कि जन्म भूमि के आस-पास किसी भी प्रकार का इस्लामिक केंद्र हिंदू समाज को स्वीकार्य नहीं है। विहिंप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने पाक हिंदुओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार अविलंब इन्हें नागरिक अधिकार दे तथा पाकिस्तान सरकार के साथ कड़ाई से पेश आए।
सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी राघवानंद महाराज, हनुमान वाटिका के महंत रामकृष्ण दास महात्यागी, विवेक शाह महाराज, महंत नवल किशोर दास तथा हिंदू पर्व समन्वय समिति के अध्यक्ष हेमंत प्रजापति, दीपक कुमार व स्वागताध्यक्ष रजनीश गोयनका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंहल, इंद्रप्रस्थ विहिंप के अध्यक्ष स्वदेशपाल गुप्ता, महामंत्री सत्येंद्र मोहन, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के मनोहरलाल कुमार, धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम गर्ग, राष्ट्रवादी शिव सेना के अध्यक्ष जय भगवान गोयल, वरिष्ठ नागरिक केशरी क्लब की किरन चोपड़ा, बजरंग दल दिल्ली के संयोजक शिव कुमार, दुर्गा वाहिनी संयोजिका अंजली समाज सेवी, रिखब चंद जैन, अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
समिति के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि शोभायात्रा में सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, इंद्रप्रस्थ सनातन धर्म परिषद, इस्कोन, अक्षर धाम, ब्रह्म कुमारी विश्व विद्यालय, पतंजलि योग पीठ, अग्रोहा विकास ट्रस्ट, सनातन संस्था, आर्य समाज, जैन समाज, बाल्मीकि समाज, रविदास समाज, बौद्ध समाज सहित विभिन्न मत-पंथ संप्रदायों व मंदिरों की झांकियों का समागम था। यात्रा मार्ग में 70 स्वागत द्वार तथा 20 बड़े मंचों पर दोपहर से ही धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम थी। रामलीला मैदान से प्रारंभ होने के पश्चात यात्रा का आसफ अली रोड, दरियागंज, चांदनी चौक, टाऊन हाल, खारी बावली, सदर बाजार, पहाड़ी धीरज, एमएम रोड, माडल बस्ती आदि क्षेत्रों में भव्य स्वागत हुआ। यात्रा दोपहर 4.30 बजे रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर रात्रि लगभग आठ बजे गंगेश्वर धाम, करोल बाग में स्वामी आनंद भास्कर महाराज के आर्शीवचन के पश्चात संपंन हुई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]