स्वतंत्र आवाज़
word map

टीईटी प्रमाणपत्र को मिली आजीवन वैधता

शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने वालों केलिए उम्मीदभरा कदम

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने की घोषणा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 3 June 2021 05:03:01 PM

tet certificate got lifetime validity

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक घोषणा करते हुए बताया है कि सरकार ने पूर्व प्रभाव से 2011 से शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्हक प्रमाणपत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि संबंधित राज्य सरकार एवं केंद्रशासित प्रदेश उन उम्मीदवारों को फिरसे वैध या नया टीईटी प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे, जिनकी 7 वर्ष की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि टीईटी प्रमाणपत्र की आजीवन वैधता शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ाने की दिशा में उम्मीदोंभरा एवं सकारात्मक कदम होगा। गौरतलब है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा एक व्यक्ति के लिए विद्यालयों में बतौर शिक्षक नियुक्ति के लिए पात्र होने को लेकर जरूरी योग्यताओं में से एक है। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के 11 फरवरी 2011 के दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि टीईटी राज्य सरकारें आयोजित करेंगी और टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता टीईटी उत्तीर्ण करने की तारीख से 7 वर्ष रखी थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]