स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 23 April 2013 10:16:39 AM
नई दिल्ली। उप-राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने महावीर जंयती के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। एक संदेश में उन्होंने कहा कि वर्धमान महावीर की मानव मुक्ति के लिए सही मार्ग, सही ज्ञान और सही आचरण की शिक्षा पहले की तरह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि आओ हम सब भगवान महावीर के जन्मदिन पर शांतिपूर्ण, अहिंसा और दयालु समाज तैयार करने के उनके संदेश का अनुसरण करने का संकल्प लें।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी महावीर जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि जीवन की महत्ता और सभी जीवों में समानता का भाव होने के संदर्भ में भगवान महावीर के उपदेश हमें अहिंसा और संवेदनापूर्ण जीवन की प्रेरणा देते हैं, आज के समय में विभिन्न कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराध की बढ़ती हुई घटनाएं और हिंसा को रोकने में उनका दर्शन बेहद सार्थक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह त्यौहार सभी देशवासियों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।