स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 20 June 2021 02:27:13 PM
नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय एवं इसके देशी और विदेशी कार्यालयों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2021 का आयोजन करने केलिए सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरूआत कर दी है। आयुष मंत्रालय की इस वर्ष की थीम 'योग के साथ रहें, घर पर रहें' के आधार पर पर्यटन मंत्रालय ने ईशा फाउंडेशन के सहयोग से 'प्रतिरक्षा और बेहतर श्वासन केलिए योग' वेबिनार आयोजित किया। वेबिनार की शुरुआत सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मार्गदर्शन में हुई, जो एक बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी हैं और ईशा फाउंडेशन के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं, जो मानव चेतना को बढ़ावा देने और व्यक्तिगत परिवर्तन के माध्यम से वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने योग के महत्व और इसके लाभों के बारे में लोगों को समझाया और सिम्हा क्रिया के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि इम्युनिटी में सुधार लाने केलिए एक बेहद सरल लेकिन शक्तिशाली योगाभ्यास सिम्हा क्रिया है, जो श्वसन प्रणाली को मजबूती प्रदान करती है और फेफड़ों की क्षमता बढ़ाती है। ईशा फाउंडेशन के एक स्वयंसेवक ने इस क्रिया का प्रदर्शन किया। ईशा फाउंडेशन की महिमा चोपड़ा ने न केवल क्रिया एवं सष्टांग मकरासन के बारे में बताया, बल्कि सिम्हा क्रिया का अनुसरण करते हुए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए उसके बारे में भी लोगों को बताया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संस्कृति मंत्रालय ने पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए संस्कृति मंत्रालय के पहचान किए गए देश के 30 स्थलों में योग के लाइव स्ट्रीमिंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा।