स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 26 April 2013 04:47:12 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय कंपनी मामलों के मंत्रालय ने कई चिट फंड कंपनियों परजनता से संग्रहित धन के दुरूपयोग के आरोपों की जांच के लिए गंभीर धोखाधड़ी अन्वेषण कार्यालय में विशेष कार्यबल गठित किया है। मंत्रालय ने गुरूवार को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि, हालांकि राज्य सरकारें चिट फंड कानून 1982 के तहत इस तरह की कंपनियों के विरूद्ध स्वयं कार्रवाई कर सकती हैं, लेकिन उसने यह कदम व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए उठाया है। विशेष कार्य दल इस संबंध में अन्य सम्बद्ध संस्थाओं और नियामकों के साथ समन्वय से काम लेगा।