स्वतंत्र आवाज़
word map

आरसी और डीएल का राज्‍य फर्जीवाड़ा रोकें

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने राज्‍यों से कहा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 26 April 2013 05:05:19 AM

नई दिल्‍ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ सीपी जोशी ने सभी राज्‍यों से कहा है कि वे मार्च 2015 तक वाहनों के पंजीकरण प्रमाण-पत्रों (आर सी) और ड्राइविंग लाइसेंसों (डीएल) के रिकार्ड के कंप्‍यूटरीकरण का कार्य पूरा करने और परिवहन क्षेत्र में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के कार्य को सर्वोच्‍च वरीयता प्रदान करें।
सीपी जोशी ने परिवहन क्षेत्र के कंप्‍यूटरीकरण पर मंगलवार को हुई 5वीं राष्‍ट्रीय कार्यशाला में कहा कि राज्‍यों को आरसी और डीएल स्‍मार्ट रूप में जारी करने, गलत सूचना और दस्‍तावेज के आधार पर हासिल आरसी रद्द करने, अपराधी वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने और वाहनों के काले शीशे हटाने जैसे कार्य तत्‍परता से करने चाहिएं।
कार्यशाला में परिवहन क्षेत्र के कंप्‍यूटरीकरण के लिए राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का मॉडयूल अपनाने, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए आधार अंक का इस्‍तेमाल करने और तमाम मामलों में राज्‍यों को आपसी तालमेल से कार्य किये जाने जैसे अनेक सुझाव दिये गये। कार्यशाला में बड़ी संख्‍या में राज्‍यों के परिवहन मंत्रालयों के प्रमुख सचिवों, सचिवों, परिवहन आयुक्‍तों और एनआईसी के अधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]