स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत को एशियाई शेरों का घर होने पर गर्व'

प्रधानमंत्री ने शेरों के संरक्षण के लिए जुनूनी लोगों को बधाई दी

भारत में पिछले कुछ वर्ष में शेरों की तादाद में लगातार वृद्धि हुई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 10 August 2021 12:45:35 PM

pm congratulates people passionate about conservation of lions

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व शेर दिवस पर उन सभी लोगों को बधाई दी है, जिनमें शेरों के संरक्षण के लिए भारी जुनून है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा है कि शेर राजसी ठाठ-बाट वाला एवं साहसी होता है और भारत को एशियाई शेरों का घर होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि पिछले कुछ वर्ष में भारत में शेरों की तादाद में लगातार वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें गिर के शेरों के प्राकृतिक वास और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने केलिए काम करने का अवसर मिला था, इसके लिए उन्होंने कई पहलें भी की थीं, जिनमें स्थानीय समुदायों को भी शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि शेरों के प्राकृतिक वास की सुरक्षा सुनिश्चित करने केलिए दुनियाभर में अपनाए जानेवाले बेहतरीन तरीकों को इस्तेमाल किया गया है, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]