स्वतंत्र आवाज़
word map

'एमडीएनआईवाई हार्वर्ड जैसा विश्वविद्यालय'

दुनियाभर के छात्रों केलिए योग में शिक्षा और शोध केलिए अवसर

आयुष मंत्री ने किया मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान का भ्रमण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 August 2021 02:00:37 PM

sarbananda sonowal visiting the morarji desai national institute of yoga

नई दिल्ली। आयुष मंत्री सर्बानंद सोनावाल ने कहा है कि मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) में अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय की तर्ज पर योग के क्षेत्र में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बनने की क्षमता है। सर्बानंद सोनावाल आयुष मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद संस्थान के पहले भ्रमण के दौरान एमडीएनआईवाई के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एमडीएनआईवाई दुनियाभर के विद्यार्थियों केलिए एक शीर्ष संस्थान बन सकता है, हमें इसके लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका हार्वर्ड जैसे संस्थान की स्थापना कर सकता है तो हम क्यों नहीं कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि यह दुनियाभर में हजारों छात्रों केलिए योग में शिक्षा और शोध केलिए भारत आने के रास्ते खोल सकता है। उन्होंने कहा कि योग व्यवस्था हमारे जीवन को नए आयाम देती है, इसे सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
आयुष मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने केलिए एक वैश्विक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और सुंदर शरीर की तलाश में लोग भारत के दरवाजे पर खड़े हुए हैं, वर्तमान में एमडीएनआईवाई के पास योग शिक्षा, प्रशिक्षण, औषधि और अनुसंधान सहित सभी कार्य हैं। आयुष मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में उन छात्रों केलिए छात्रावास की व्यवस्था होनी चाहिए, जो देश के विभिन्न हिस्सों से आते हैं, एमडीएनआईवाई में बेहतरीन छात्रावास सुविधाओं से संस्थान का मूल्य संवर्धन होगा। आयुष मंत्री ने संस्थान की सभी कक्षाओं का भ्रमण किया और छात्रों के साथ संवाद किया। छात्रों से बातचीत में आयुष मंत्री ने कहा कि वह प्रतिदिन सुबह लगभग 30 मिनट योग का अभ्यास करते हैं। उन्होंने पुस्तकालय, ध्यान केंद्र और एमडीएनआईवाई कैम्पस का भी भ्रमण किया। उन्होंने छात्रों का प्रदर्शन भी देखा। एमडीएनआईवाई निदेशक डॉ ईश्वर वी बसवरादी ने कहा कि एमडीएनआईवाई बीते कुछ साल में अर्ध सैन्यबलों के 18,000 जवानों को योग का प्रशिक्षण दे चुका है। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में कैदियों को योग सिखाने का प्रयास किया गया है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]