स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 26 April 2013 06:14:47 AM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस-2013 समारोह में बाराबंकी के प्रधान को सम्मानित किया। देश भर से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को पंचायती राजमंत्री चंद्रदेव सिंह तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने भी पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद मंडल से केवल नंदानाकला-बाराबंकी के प्रधान सूर्य प्रकाश सिंह वर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीएल पुनिया ने कहा कि वर्मा का सम्मानित किया जाना बाराबंकी ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है। सम्मान समारोह में बाराबंकी से शिवशरण, हरद्वारी लाल, दीपक वर्मा, श्रीकृष्णा, पंकज रावत, विजय बहादुर सिंह, मोहम्मद शफी आजाद, मुबारक अली, राकेश कुमार, चंद्र प्रकाश वर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पंचायती राज के महत्व तथा इसके साथ देश के विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत केंद्र सरकार पंचायतों को मजबूत बनाने के लिए राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान लागू कर रही है। इस मकसद के लिए बजटीय सहायता करीब 10 गुना बढ़ाकर 11वीं पंचवर्षीय योजना के 668 करोड़ रुपए की तुलना में 6437 करोड़ रुपए कर दी गई है।