स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 26 April 2013 06:20:56 AM
नई दिल्ली। भारतीय मानक ब्यूरो ने सामाजिक जवाबदेही, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण तथा अच्छी प्रशासन कार्य-प्रणालियों जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों के लिए गुणवत्ता मानक विकसित किए हैं, सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए ब्यूरो ने गुणवत्ता प्रबंधन व्यवस्था के बारे में भारतीय मानक भी तैयार किए हैं। राजीव गांधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार प्रदान करते हुए उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस ने कहा कि उत्पाद बनाने वाले तथा सेवाएं देने वाले, खरीदार को अब हल्के में नहीं ले सकते, उन्हें यह सुनिचित करना होगा कि वे जो सेवाएं और उत्पाद उपलब्ध करा रहें हैं, वे गुणवत्ता के सभी पैमानों पर खरे उतरें।
प्रोफेसर केवी थॉमस ने वर्ष 2011 के लिए औद्योगिक और सेवा क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता मानक बरकार रखने के लिए राजीव गांधी गुणवत्ता पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। यह पुरस्कार बड़े पैमाने के विनिर्माण उद्योग, बड़े पैमाने के सेवा उद्योग, लघु विनिर्माण उद्योग के क्षेत्र में दिए गए तथा रासायनिक, इलैक्ट्रिकल और इलैक्ट्रॉनिक्स उद्योग, खाद्य और औषधि, धातु-शोधन और स्वास्थ्य सेवा तथा अन्य क्षेत्र के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उच्च सेवा मानक बरकार रखने के लिए 'बेस्ट ऑफ ऑल अवार्डज़' पुरस्कर हिमाचल प्रदेश के बरमाना में डीएवी एसीसी सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल को दिया गया।