स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 27 April 2013 03:49:33 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने लोकसभा में बताया है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों में ग्राहक सेवा पर 2 जुलाई 2012 का मास्टर परिपत्र जारी किया है, इसमें अन्य बातों के साथ-साथ यह उल्लेख किया गया है कि यदि ग्राहक ज्यादा पन्नों की चैक बुक (20 या 25) की मांग करता है, तो बैंक ऐसी चैक बुकें जारी कर सकते हैं। ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सभी शाखाएं ऐसी चैक बुकों (20/25 पन्नों की) का पर्याप्त स्टॉक रखना भी सुनिश्चित करें। भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह भी सूचित किया है कि चैक से नकद आहरण करने पर प्रभार लगाने का कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं है।