स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्तर में पर्यटन की बहुत बड़ी भूमिका

गुवाहाटी में सम्मेलन में पर्यटन और संपर्क मुद्दों पर चर्चा

पूर्वोत्तर राज्य के पर्यटन व संस्कृति मंत्रियों ने हिस्सा लिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 14 September 2021 12:29:29 PM

conference of tourism and culture ministers of north eastern states

गुवाहाटी। केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुवाहाटी में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन एक बहुत बड़ा परिवर्तनकारी साबित हो सकता है, जो देश में विशेष रूपसे पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक बदलाव ला सकता है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन विकास और सम्पर्क से जुड़े मुद्दों पर चर्चा केलिए केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। किशन रेड्डी ने कहा कि थीम आधारित पर्यटन सर्किट के एकीकृत विकास पर केंद्रित स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में 16 परियोजनाओं को मंजूरी दी है और पूर्वोत्तर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, वास्तविक क्षमता एवं कौशल विकास पर विशेष बल दे रहा है तथा विभिन्न योजनाओं और प्रमुख पहलों से पूर्वोत्तर क्षेत्र को ब्रांडिंग और विपणन सहायता भी प्रदान कर रहा है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय संस्कृति और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए।
पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि प्रशाद योजनाओं के अंतर्गत मंत्रालय ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में कई परियोजनाओं केलिए करीब 200 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। उन्होंने कहा कि 2021-22 के बजट में पूर्वोत्तर राज्यों केलिए बजट आवंटन 68,020 करोड़ रुपये रखा गया है। उन्होंने पूर्वोत्तर की सभी राज्य सरकारों से व्यावहारिक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आग्रह किया, ताकि विभिन्न मंत्रालयों में आवंटित धनराशि का सफलतापूर्वक उपयोग किया जा सके। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस अवसर पर कहा कि पूर्वोत्तर में पर्यटन विकास केलिए समग्र दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समग्र रूपसे एक ब्रांड के रूपमें पूर्वोत्तर को बढ़ावा देना होगा तथा सम्पर्क और बुनियादी सुविधाओं को भी बढ़ाना होगा। राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पर्यटन का विकास सम्मेलन का मुख्य विषय है और पूर्वोत्तर में इसकी पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है और प्रत्येक राज्य में अद्वितीय प्रतिभा एवं क्षमता है।
राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पर्यटन विकास स्वचालित रूपसे संबद्ध क्षेत्रों को विकसित करने में मदद करेगा और इससे राष्ट्र के विकास में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के विकास के बिना देश का समग्र विकास संभव नहीं है। पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। इस दौरान घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने और नए पर्यटन उत्पादों के विकास में सहयोग केलिए पर्यटन मंत्रालय और आईआरसीटीसी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सम्मेलन में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ उद्योगजगत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्देश्य प्रतिभागियों को पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास केलिए केंद्र सरकार की परियोजनाओं और पहलों से अवगत कराना था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]