स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 25 October 2021 01:05:26 PM
लखनऊ। भारतीय समन्वय संगठन 'लक्ष्य' की महिला टीम ने घर-घर भीमचर्चा अभियान के तहत लखनऊ के जेएस काम्प्लेक्स में लक्ष्य कमांडर शिव कुमारी पाल के निवास पर भीम चर्चा का आयोजन किया, जिसमें लक्ष्य कमांडरों ने कहाकि बहुजन समाज के लोगों को अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार केलिए अपनी जातियों की दीवारों को तोड़ना होगा और इसमें विशेषतौर पर पिछड़े समाज को अपनी भूमिका निभानी होगी, क्योंकि वह अभीभी अपने पिछडे़पन पर ध्यान न देकर अपनी जातियों पर गर्व कर रहा है, जोकि उसके पिछड़ेपन का मुख्य कारण है। लक्ष्य कमांडरों ने कहाकि बहुजन समाज अंधविश्वास और हीनता और कुरीतियों से बाहर निकलकर ही अपने पिछड़ेपन से मुक्ति पा सकता है।
लक्ष्य कमांडरों ने कहाकि यह बात हमारे महापुरुषों ने भी कही थी कि अगर पिछड़ों को अपने पिछड़ेपन का अहसास हो जाए तो उनकी तस्वीर बदल जाएगी, जहां समानता और भाईचारे का बोलबाला होगा, भेदभाव का नामोनिशान नहीं रहेगा तथा प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित एवं खुशहाल होगा। उन्होंने कहाकि सभीको विकास के बराबर अवसर प्राप्त होंगे और दूषित मानसिकता वाले मुट्ठीभर लोगों का वर्चस्व समाप्त होगा। भीमचर्चा में लक्ष्य कमांडर शिव कुमारी पाल, संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल, रजनी सोलंकी, सुमन मौर्या, पूजा सिंह, इंद्रावती, भंते सुमित पाल, हिमांशु पाल, सुधांशु पाल, अंश रुद्र और एसपीकौशल ने बहुजन समाज के सामने अपने विचार रखे।