स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में हिंदी में काम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 01 May 2013 08:58:02 AM

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में ‘पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की तृतीय तिमाही बैठक हुई। इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते पिछले एक वर्ष में मंडल में हिंदी भाषा के क्षेत्र में हुए सराहनीय कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पुस्तकालयों के प्रबंधन एवं रखरखाव में काफी सुधार आया है तथा नियमानुसार कार्य हिंदी में किया जा रहा है।
बैठक के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि मंडल के कार्य क्षेत्र में स्थापित 14 पुस्तकालय अब सुव्यवस्थित हो गए हैं और उनका समुचित प्रबंधन हो रहा है, लखनऊ मंडल हिंदी भाषा-भाषी क्षेत्र में स्थित है और समस्त कामकाज नियमानुसार हिंदी में भी हो रहा है, फिर भी कुछ क्षेत्र ऐसे बचे हैं, जहां हमें विशेष ध्यान देकर उनमें भी शत-प्रतिशत हिंदी का लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि यूनिकोड हिंदी कुंजीयन का प्रशिक्षण चरणबद्ध रूप से कर्मचारियों को प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने मंडल के सभी अधिकारियों को हिंदी भाषा में कार्य करने पर जोर दिया, ताकि वह अपने अधीनस्थों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें। बैठक में मंडल के कार्यालयों एवं स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई।
राजभाषा अधिकारी शैलेश कुमार मिश्र ने राजभाषा कार्यांवयन समिति का संचालन करते हुए रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रपट प्रस्तुत की। बैठक के अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल के कार्य क्षेत्र में स्थापित पुस्तकालयों में डीजल शेड, गोंडा स्थित भारतेंदु हरिश्चंद्र हिंदी पुस्तकालय को वर्ष 2012 में लखनऊ मंडल का सर्वोत्तम व्यवस्थित हिंदी पुस्तकालय का प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा भारत सरकार के राजभाषा विभाग (गृह मंत्रालय) के अधिकारियों को हिंदी में अधिकाधिक डिक्टेशन देने के लिए पुरस्कार योजना वर्ष 2012 के अंतर्गत रमेश सिंह, सहायक नगर इंजीनियर, लखनऊ को मंडल रेल प्रबंधक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल के समस्त शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]