स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 18 November 2021 02:28:33 PM
नई दिल्ली। श्रीकरतारपुर लंघा संघर्ष समिति पंजाब के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा से नई दिल्ली में मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को श्रीकरतारपुर गलियारे को फिरसे खोलने के निर्णय केलिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में उल्लेख कियाकि पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्रीदरबार साहिब करतारपुर का सिख पंथ में बहुत महत्व है, सिख धर्म के संस्थापक श्रीगुरु नानकदेव ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष करतारपुर में व्यतीत किए थे। भारत विभाजन केबाद सिख पंथ और नानक नाम लेवा संगतों ने हमेशा श्रीगुरु नानक देवजी के अंतिम विश्राम स्थल के दर्शन दीदार की लालसा व्यक्त की है।
करतारपुर गलियारे का भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर 2019 को उद्घाटन किया था। दुर्भाग्य से कोविड-19 के प्रकोप के कारण इसे 16 मार्च 2020 को बंद करना पड़ा था, तबसे सिख संगत इस करतारपुर गलियारे को फिरसे खोलने का आग्रह करते आ रहे थे। प्रतिनिधिमंडल ने श्रीगुरु नानक देवजी की जयंती पर करतारपुर गलियारे को फिरसे खोलने केलिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। नरेंद्र मोदी सरकार के इस निर्णय से 19 नवंबर 2021 को श्रीगुरु नानक देवजी की जयंती पर संगत में बहुत उत्साह और उल्लास है। प्रतिनिधिमंडल ने आशा व्यक्त की हैकि यह गलियारा निर्बाध रूपसे जारी रहेगा और सरकार श्रीकरतारपुर साहिब जानेवाले तीर्थयात्रियों की अधिकतम संख्या में दर्शन केलिए उचित व्यवस्था करेगी।