स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 18 November 2021 05:14:54 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली के द्वारका में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पारिवारिक आवास परिसर का उद्घाटन किया। गृह राज्यमंत्री ने कहाकि गृह मंत्रालय केंद्रीय पुलिस बलों केलिए बहुत सारे कल्याणकारी कार्य कर रहा है और आज का कार्यक्रम भी उसी कड़ी का हिस्सा है। सीआईएसएफ सदस्यों केलिए इस पारिवारिक आवासीय परिसर में 768 नए आवासों का निर्माण किया गया है, परिसर में केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार, बहुकौशल केंद्र, व्यायामशाला, शिशु-सदन और चिकित्सा केंद्र भी बनाए गए हैं। नित्यानंद राय ने कहाकि इस पारिवारिक आवास केंद्र के उपलब्ध होने से सीआईएसएफ और दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन बल के सदस्य एवं उनके परिजन आरामदायक रह सकेंगे, इससे सीआईएसएफ और डीएमआरसी कर्मियों का मनोबल एवं कार्यक्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहाकि सीआईएसएफ देश का एक अग्रणी केंद्रीय पुलिस बल है, यह देशके महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों, सरकारी भवनों, एयरपोर्ट, बंदरगाह, परमाणु उर्जा संयत्र, अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र, एनटीपीसी, बडे़ स्टील सयंत्र, महत्वपूर्ण बांधों और कोयला एवं अन्य खनिज पदार्थ की खदानों के साथही महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहाकि सीआईएसएफ की बहुमुखी प्रतिभा इससे भी प्रकट होती हैकि वह देश के बाहर भी भारत के 10 दूतावासों और मिशन पर सुरक्षा प्रदान कर रहा है, यह बल संयुक्तराष्ट्र मिशन में लगातार अपना योगदान देता रहा है और उसके कार्यों की सराहना भी की है। गृह राज्यमंत्री ने कहाकि सीआईएसएफ की डीएमआरसी इकाई दिल्ली के अतिरिक्त फरीदाबाद, गुरूग्राम, बहादुरगढ़, गाजियाबाद और नोएडा में भी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा सुनिश्चित किए हुए है, जिसमें औसतन 35 लाख यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। उन्होंने कहाकि सीआईएसएफ के अधिकारी और कर्मियों की मेहनत की बदौलत महिला यात्रियों को विशेषकर एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो रहा है।
नित्यानंद राय ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय सभी केंद्रीय पुलिस बलों के पारिवारिक आवास और बैरक सहित सभी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दे रहा है, इस पहल के अंतर्गत दिल्ली मेट्रो में तैनात लगभग 13,000 सदस्यों केलिए 22 स्थानों पर बैरक आवास उपलब्ध कराए गए हैं, साथ ही बवाना, नरेला, कोशाम्बी, रोहिणी सेक्टर-34, सिरसपुर और बापरोला में पारिवारिक आवास की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने कहाकि दिल्ली में 2500 एकल आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर है, इन आवासों के उन्नयन एवं परिवर्तन केलिए गृह मंत्रालय ने 133.08 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की है। गृह राज्यमंत्री ने कहाकि सीआईएसएफ डीएमआरसी दिल्ली केलिए 71 करोड़ रूपये से 10 भवनों का निर्माण, 104 करोड़ रूपये से गुरूग्राम में जमीन अधिग्रहण और 261 करोड़ रूपये से गाजियाबाद में आवासीय/ कार्यालय परिसर तथा प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि इन संसाधनों के उपलब्ध हो जाने केबाद हमारे मेहनतकश सदस्य अपने कर्तव्य का और अच्छी तरह से निर्वहन कर सकेंगे एवं उनके परिजन सुखपूर्वक रह पाएंगे।
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहाकि सीआईएसएफ अपने परिभाषित कर्तव्य के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार की गतिविधियों से देश को सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहाकि सीआईएसएफ बल के सदस्यों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी साईकिल रैली के दौरान कुल 5466 किलोमीटर दूरी तय करते हुए इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया, कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइनयोद्धा के रूपमें भी सीआईएसएफ ने अहम भूमिका निभाई है। नित्यानंद राय ने कहाकि केंद्रीय पुलिस बल देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और एकता बनाए रखने में उच्चकोटि की भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने कहाकि सीआईएसएफ जैसे बल एक भारत, श्रेष्ठ भारत सपने को साकार करने और विविधता में एकता के बड़े उदाहरण हैं। उन्होंने कहाकि सीआईएसएफ में राज्य एवं केंद्रशासित राज्यों का प्रतिनिधित्व है, जो जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी और अरब सागर से म्यांमार बॉर्डर तक अपनी सेवाएं देकर देश को सुदृढ़ कर रहा है। उन्होंने कहाकि सीआईएसएफ जवान देशसेवा के दौरान प्राणों की आहुति देने में भी पीछे नहीं रहते। नित्यानंद राय ने शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर गृह मंत्रालय और सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मी एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।