स्वतंत्र आवाज़
word map

रवीना की 'अरण्यक' का इफ्फी में प्रीमियर

रहस्यमय हत्या के इर्दगिर्द घूमती एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़

आज महिलाएं बड़ी भूमिकाएं निभा रही हैं-रवीना टंडन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 November 2021 01:51:16 PM

raveena's 'aranyak' to premiere at iffi

पणजी। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की मुख्य भूमिका वाली नेटफ्लिक्स की क्राइम ड्रामा टीवी सीरीज 'अरण्यक' का प्रीमियर फ़िल्म महोत्सव में किया गया। ये नेटफ्लिक्स केलिए पहलीबार है और इफ्फी महोत्सव केलिए भी और ऐसा हो पाया है ओटीटी प्लेटफॉर्म और एशिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े फ़िल्म महोत्सव केबीच रचनात्मक गठजोड़ की बदौलत। ये सीरीज एक रहस्यमय हत्या के इर्दगिर्द बुनी गई है, जिसमें राजनीतिक चालें, निजी एजेंडे और एक पाशविक मिथक एक-दूसरे में जटिल रूपसे गुंथे हैं। इस कहानी में हर कोई संदिग्ध है और हर किसी के पास एक रहस्य छुपा हुआ है। इफ्फी में आए सिनेप्रेमियों को इस केस को सुलझाने की यात्रा पर निकलने का अवसर मिला, जब महोत्सव में इस सीरीज के पहले एपिसोड को दिखाया गया।
सीरीज़ के किरदारों की ज़िंदगियों में लगने वाले इस गोते को और रोमांचकारी बनाने केलिए सिने प्रेमियों को उन लोगों से मिलने का अनूठा मौका भी दिया गया, जिन्होंने इस सीरीज़ को हकीकत में तब्दील किया है। मुख्य कलाकार रवीना टंडन का किरदार एक साथी पुरुष पुलिस अधिकारी केसाथ मिलकर इस हत्या के मामले की जांच कर रहा है। इस वेब सीरीज़ के निर्देशक विनय वैकुल, फ़िल्म निर्माता और रॉय कपूर फ़िल्म्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ रॉय कपूर, फ़िल्मकार और रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के निदेशक रोहन सिप्पी और नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल ने द मेकिंग ऑफ अरण्यक को लेकर इफ्फी-52 के 'इन-कन्वर्सेशन सत्र' में अपने अनुभव और नई बातें साझा कीं। इस सीरीज़़ का निर्माण रॉय कपूर फ़िल्म्स और रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट ने किया है।
रवीना टंडन को दर्शकों ने बड़े ग़ौर से सुना, जब उन्होंने बतायाकि सीरीज़़ में कस्तूरी डोगरा की भूमिका निभाने केलिए उन्हें किस चीज़ ने प्रेरित किया। कस्तूरी एक ईमानदार पुलिसकर्मी है और साथ-साथ एक स्नेहिल मां और पत्नी भी हैं। रवीना टंडन ने बतायाकि कस्तूरी एक खूंखार आज़ाद ख़्याल और जबरदस्त पुलिसकर्मी है, जो अपने निजी जीवन और पेशे को संतुलित करने की कोशिश करती है, इस किरदार के जरिए मैं दर्शकों को ये संदेश देना चाहती हूं कि हम महिलाओं को विभिन्न मोर्चों पर देखते हैं, चाहे वे वर्दी वाली महिलाएं हों या कॉर्पोरेट क्षेत्र की महिलाएं हों, वे अपने काम और पारिवारिक जीवन को संतुलित करने की कोशिश कर रही हैं। रवीना टंडन का कहना हैकि उन्हें पता है कि महिलाएं और भी ऊपर उठ सकती हैं, अगर उनका परिवार उनके पंखों की हवा बन जाए। उन्होंने कहाकि ओटीटी प्लेटफॉर्म और अन्य रचनात्मक मीडिया की बदौलत अब महिला केंद्रित फ़िल्मों को प्रमुखता दी जा रही है, हाइवे हो या पद्मावत अब फ़िल्मों में महिलाएं मुख्य भूमिकाएं कर रही हैं।
निर्देशक विनय वैकुल ने उन कुछ ख़ास विचारों पर रोशनी डाली, जो एक क्राइम थ्रिलर को निर्देशित करते वक्त शामिल होते हैं, जहां दर्शकों को रहस्य और रोमांच के एक जाल में ले जाया जाता है और निर्देशक को ठीक सही मात्रा में जानकारियों का खुलासा करने का नाज़ुक संतुलन साधना होता है। उन्होंने बतायाकि क्राइम थ्रिलर एक मुश्किल शैली है, लेकिन ये मेरी पसंदीदा है, एक क्राइम थ्रिलर में निर्देशन शतरंज के खेल की तरह होता है, जहां दोनों खिलाड़ी आपकी अपनी ही रचनाएं होते हैं। उनका कहना थाकि एक तरफ आपको दर्शकों का ध्यान खींचने और उन्हें अगले एपिसोड के लिए उत्साहित करने लायक पर्याप्त सामग्री देनी होती है, दूसरी ओर आप नहीं चाहते कि वे आपसे आगे निकल जाएं और कहानी के अंत का अनुमान लगाना शुरू कर दें। विनय वैकुल ने इस कहानी को पर्दे पर ज़िंदा करने का मौका देने केलिए सीरीज़ के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स इंडिया का आभार व्यक्त किया। फ़िल्म के निर्माताओं में से एक रॉय कपूर फ़िल्म्स के एमडी सिद्धार्थ रॉय कपूर ने जानकारी दीकि पहलीबार नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज़ का प्रीमियर भारत में किसी फ़िल्म समारोह में किया जा रहा है।
दर्शक यह जानने केलिए उत्सुक थेकि वे इस सीरीज़ से क्या उम्मीद कर सकते हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर भी उनकी उम्मीदें बढ़ाने से डरे नहीं। उन्होंने कहाकि ये कहानी इतनी सम्मोहक और अनोखी थीकि मैंने इस वेब सीरीज़ को समर्थन देने का फैसला किया, इसे बहुत ही ऑर्गेनिक और प्रामाणिक तरीके से बनाया गया है, दर्शकों को देखकर आनंद आ जाएगा। सीरीज़ के अन्य निर्माता रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के निदेशक रोहन सिप्पी ने बतायाकि इसका नाम ही उस रहस्यमयी आभा को दर्शाता है, जिसे मेकर्स ज़ाहिर करना चाहते थे। उन्होंने कहाकि मैं इस प्रोजेक्ट की पूरी टीम का अद्भुत सहयोग पाकर बहुत खुश हूं। नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल ने कहा कि अरण्यक एक सच्ची क्राइम सीरिज है, जिसे खासतौर पर इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म केलिए स्टाइल किया गया है। उन्होंने कहाकि क्राइम थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शैलियों में से एक है, लेकिन क्राइम सीरिज भारत में अबतक सीरीज़ फॉर्मेट में नहीं बनाई गई है तो इस लिहाज से अरण्यक नेटफ्लिक्स के स्टाइल वाली एक प्रामाणिक क्राइम सीरिज है। ये सीरीज़ एक छोटे से हिमालयी शहर में रहने वाले सीधे-सरल और अपनी जड़ों से जुड़े किरदारों के बारे में है।
मोनिका शेरगिल ने फ़िल्मों में महिलाओं के नेतृत्व को लेकर अपने प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहाकि फ़िल्मों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है, लेकिन इतनी तेजी से भी नहीं। नेटफ्लिक्स की महिलाओं के नेतृत्व वाले प्रोजेक्ट्स में गहरी प्रतिबद्धता है। नेटफ्लिक्स की 50 प्रतिशत अधिकारी भी महिलाएं हैं, हम लैंगिक रूढ़िवादिता को तोड़ना चाहते हैं। अरण्यक नेटफ्लिक्स पर 10 दिसंबर 2021 से स्ट्रीम होने लगेगी। इफ्फी ने तकनीक, समाज, संस्कृति और सदियों पुराने व नए युग के अवसरों व चुनौतियों के बदलते स्वरूप के साथ अपने प्रगतिशील विकास और अनुकूलन को बनाए रखा है। वे अवसर और चुनौतियां जो 21वीं सदी के डिजिटल और कनेक्टेड युग में मानवता के सामने खड़े हैं। इतिहास में ये पहलीबार हैकि तमाम प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, एमेज़ॉन, सोनी वगैरह इस फ़िल्म महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं-खास मास्टरक्लास, कॉन्टेंट लॉंच और प्रिव्यूज़, क्यूरेटेड फ़िल्म पैकेज स्क्रीनिंग और विभिन्न दूसरे ऑन-ग्राउंड व वर्चुअल कार्यक्रमों के जरिए। ओटीटी प्लेटफार्मों की भागीदारी भविष्य में एक नियमित चीज़ बन जाएगी, जैसाकि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव ने 20 नवंबर 2021 को इस महोत्सव के उद्घाटन समारोह में कहा था। महोत्सव का समापन 28 नवंबर 2021 को होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]