स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 28 November 2021 03:46:18 PM
एझिमाला। भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला में एक शानदार पासिंग आउट परेड में 231 प्रशिक्षुओं में 101 आईएनएसी के मिडशिपमैन, 31 नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के कैडेट और 33 नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के कैडेट अपने शुरुआती प्रशिक्षण की समाप्ति पर पास आउट हुए। इस अवसर पर मालदीव की रक्षामंत्री मारिया अहमद दीदी ने पासिंग आउट परेड की समीक्षा की और सेरेमोनियल रिव्यू के पूरा होने पर मेधावी मिडशिपमैन और कैडेट्स को पदक प्रदान किए। भारतीय नौसेना अकादमी बीटेक कोर्स केलिए 'राष्ट्रपति स्वर्ण पदक' मिडशिपमैन रंजन कुमार सिंह को प्रदान किया गया।
मालदीव की रक्षामंत्री मारिया अहमद दीदी ने परेड में प्रशिक्षुओं को उनके त्रुटिहीन टर्न आउट, स्मार्ट ड्रिल और परेड पर लय केलिए बधाई दी और कर्तव्य, सम्मान और साहस के मूलभूत मूल्यों पर जोर दिया। समीक्षा अधिकारी और गणमान्य व्यक्तियों ने उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की रैंक स्ट्रिप्स को लगाया और उनको इस कठोर प्रशिक्षण के सफल समापन पर बधाई दी। ये अधिकारी विशेष क्षेत्रों में अपने प्रशिक्षण को और बेहतर करने केलिए नौसेना के विभिन्न जहाज़ों और प्रतिष्ठानों में जाएंगे। अकादमी के क्वार्टरडेक इन स्लो मार्च के सामने से मार्च करते हुए सफल प्रशिक्षु अपनी चमचमाती तलवारों और राइफलों केसाथ सैल्यूट की मुद्रा में दुनियाभर में सशस्त्र बलों की बजाई जानेवाली परंपरागत 'औल्ड लैंग साइन' मार्मिक विदाई धुन पर परेड की अगवानी की।
पदक से सम्मानित होने वालों में आईएनएसी बीटेक कोर्स केलिए सीएनएस रजत पदक मिडशिपमैन कविश कंकरान, एफओसी-इन-सी साउथ कांस्य पदक मिडशिपमैन स्वप्निल शिवम, एनओसी (एक्सटेंडेड) केलिए सीएनएस स्वर्ण पदक कैडेट वरद एस शिंदे, एनओसी (एक्सटेंडेड) केलिए एफओसी-इन-सी साउथ रजत पदक कैडेट चिंतन छतबर, कमांडेंट एनओसी केलिए आईएनए कांस्य पदक (एक्सटेंडेड) कैडेट राहुल राणा, एनओसी (रेग्युलर) केलिए सीएनएस स्वर्ण पदक कैडेट आवृति भट्ट, कमांडेंट एनओसी (रेग्युलर) केलिए आईएनए रजत पदक कैडेट सिमरन पी कौर, सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड महिला कैडेट केलिए ज़मोरिन ट्रॉफी कैडेट आवृति भट्ट शामिल थे। दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला पासिंग आउट परेड के संचालन अधिकारी थे।