स्वतंत्र आवाज़
word map

चुनौतियों से घबराए नहीं, सामना करें-लक्ष्य

पलवल के गांव टिकरी ब्राह्मण में 'लक्ष्य' का कैडर कैंप

देश-प्रदेश में 'लक्ष्य' का बहुजन जागरुकता अभियान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 29 November 2021 05:17:13 PM

'lakshya' cadre camp in tikri brahmin village of palwal

पलवल। भारतीय समन्वय संगठन 'लक्ष्य' का बहुजन समाज को शिक्षा, अधिकारों, कर्तव्यों, विभिन्न अवसरों और समाज की मुख्यधारा में रहकर ही अपने विकास एवं समृद्धि केलिए संगठित करने का प्रयास अनुकरणीय है। इन प्रयासों में लक्ष्य के कमांडरों की भूमिका बहुत ही उल्लेखनीय और प्रशंसनीय है। लक्ष्य कमांडर टीम को देश-प्रदेश में बहुजन समाज के हर वर्ग को बहुजन जागरुकता अभियान के तहत जोड़ना और उन्हें जागरुक करना एवं ऐसे ही इस दायरे को विस्तृत करते हुए जिला, कस्बों और गांव-गांव जागरुक चर्चाएं, शिविर और विचार-विमर्श के माध्यम से बहुजन समाज के महापुरुषों के योगदान, उनके विचारों एवं आदर्शों के बारेमें समाज के हर तबके को जागरुक करने का कार्य प्रोत्साहित भी करता है। लक्ष्य का अत्यधिक जोर हैकि बहुजन समाज का हर तबका शिक्षित हो, विकास के विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों का लाभ उठाए और अंधविश्वास, नशाखोरी, हीनभावना से बाहर निकले।
भारतीय समन्वय संगठन 'लक्ष्य' की पलवल टीम ने हरियाणा के जिला पलवल के गांव टिकरी ब्राह्मण में एक कैडर कैंप लगाया, जिसमें गांव की महिलाओं-पुरुषों, युवाओं और बुर्जुगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं लक्ष्य के बहुजन जागरुकता अभियान की प्रशंसा की। इस अवसर पर लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के महानायक बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के बहुजन समाज के लोगों के उद्धार केलिए किएगए संघर्ष और आदर्शों का गुणगान किया एवं अपने जीवन में इनका अनुसरण करने का आह्वान भी किया। लक्ष्य कमांडरों ने कहाकि बाबासाहेब ने हर प्रकार की चुनौतियों का सामना किया, उनका समाधान निकाला, वे कभीभी संघर्ष का मैदान छोड़कर नहीं भागे, उन्होंने पीड़ितों वंचितों बेबस गरीब लोगों के अधिकारों एवं सम्मान केलिए निरंतर संघर्ष किया। लक्ष्य कमांडरों ने कहाकि आज बहुजन समाज के महापुरुषों के कारवां को आगे बढ़ाने में हमेंभी बढ़-चढ़कर अहम भूमिका निभानी है, बहुजन समाज की उन्नति केलिए हमें संगठित होकर आगे बढ़ना है।
लक्ष्य कमांडरों ने कहाकि ऐसे लोग ही समाज में परिवर्तन लाते हैं, इसका बहुत बड़ा उदाहरण मान्यवर कांशीराम हैं, जिन्होंने बहुजन समाज को हुक्मरान बना दिया, बहुजन समाज केलिए अधिकार, सम्मान और समृद्धि के रास्ते खोल दिए। लक्ष्य कमांडरों ने मान्यवर कांशीराम के अनुकरणीय योगदान को बहुजन समाज के कल्याण केलिए बहुत बड़ा उत्तरदान बताया। पलवल के गांव टिकरी ब्राह्मण में कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर कविता जाटव, मंजू गौतम, दयावती कर्दम, नीरज नाहरवाल, नेत्रपाल, पवन छोकर, बिट्टू, योगेश बौद्ध, एडवोकेट बिजेंद्र निमेश, गंगालाल गौतम, निर्मल सिंह, दौलतराम बौद्ध, महेश कुमार, सोनू कुमार, नवीन और लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता केपी गौतम ने बहुजन समाज के लोगों की बड़ी भागीदारी देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और इसके लिए उनका अभार भी जताया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]