स्वतंत्र आवाज़
word map

बीपी नीलरत्न कांग्रेस में शामिल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 03 May 2013 06:35:41 AM

bp nilratn

लखनऊ।उत्तर प्रदेश कॉडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ बीपी नीलरत्न ने नई दिल्ली में अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री सांसद एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद पीएल पुनिया के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। डॉ बीपी नीलरत्न जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने कहा कि डॉ बीपी नीलरत्न के कांग्रेस पार्टी में आने से निश्चित तौर पर केवल बुलंदशहर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस संगठन को काफी मजबूती मिलेगी, डॉ नीलरत्न ने हमेशा सामाजिक कार्यों के माध्यम से दलित समुदाय, बल्कि समाज के गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं आदि के सर्वांगीण विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है।
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि डॉ नीलरत्न की सोच हमेशा से ही समाज में शोषितों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों एवं महिलाओं को सशक्त बनाकर प्रदेश को जाति एवं वर्गविहीन समाज बनाने की रही है, यही कारण है कि अब सेवानिवृत्त होने के बाद इन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जिसके कि वह प्रदेश के वंचित समाज को उनका हक दिला सकें।
सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत डॉ नीलरत्न ने कहा कि उन्होंने बड़े करीब से समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी की कार्यशैली को देखा है, जो कि सिर्फ अपने उत्थान के लिए राजनीति में एक हथियार के रूप में केवल दलितों, पिछड़ों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं, किंतु कांग्रेस पार्टी समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करती है। उन्होंने कहा कि यही कारण रहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर के अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, विधायक दिलनवाज खान, सदस्य एआईसीसी सुभाष गांधी, पूर्व जिलाध्यक्ष बुलंदशहर अली मोहम्मद खान, विशेन सिरोही, आरके सिंह तथा कई अन्य बुलंदशहर के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि डॉ नीलरत्न का 34 वर्ष का प्रशासनिक एवं विज्ञान के क्षेत्र में अनुभव है, भारत सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। डॉ नीलरत्न ने देश एवं विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण की है। तमाम महत्वपूर्ण अवसरों पर विदेशों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है। डॉ नीलरत्न ने समाज के गरीब, शोषित एवं महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए क्षेत्र में दुग्ध सोसाइटियों का गठन किया। डॉ नीलरत्न उत्तर प्रदेश में दलित, शोषितों के कल्याण के लिए किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं। दलित इंडियन चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सलाहकार होने के नाते डॉ नीलरत्न ने इस समुदाय के प्रगतिशील उद्यमियों के विकास के लिए कई अवसर उपलब्ध कराए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]