स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 17 December 2021 12:54:34 PM
गुवाहाटी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह ने भारत के पूर्वी क्षेत्र से देश के बाकी हिस्से को हवाई सेवाओं से जोड़ते हुए मंदिरों के ऐतिहासिक शहर गुवाहाटी से पुणे मार्ग पर इंडिगो एयरलाइंस की पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी में अपनी मौजूदगी को लेकर बहुत आनंदित हूं, जोकि पूर्वोत्तर का गेटवे भी कहलाता है। उन्होंने कहाकि गुवाहाटी का महत्व सिर्फ पूर्वोत्तर भारत तक या भारत तक अथवा पूरे विश्व तक ही सीमित नहीं है, बल्कि गुवाहाटी शहर हमारे प्राचीन ग्रंथों में भी जाना जाता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि गुवाहाटी मंदिरों का शहर भी कहलाता है, जहां कामाख्या मंदिर, नवग्रह मंदिर, उमानंद मंदिर एवं ऐसे ही और भी कई मंदिर हैं, यह शहर देश का सबसे बड़ा चाय बाज़ार है, देश का 55 प्रतिशत चाय निर्यात अकेले गुवाहाटी से होता है, इसके अलावा गुवाहाटी में बहुत से तेल शोधक कारखाने और आईआईटी, टिस जैसे अनेक शिक्षण संस्थान हैं। उन्होंने कहाकि गुवाहाटी 885 उड़ानों केसाथ देश के 24 शहरों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि गुवाहाटी हवाई अड्डे के व्यापक विस्तार एवं उन्नयन योजना लागू की जा रही है, जिसमें इसके टर्मिनल की यात्री क्षमता को प्रतिवर्ष 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ 20 लाख किया जाएगा, यह कार्य असम तथा गुवाहाटी में उपलब्ध अवसरों को देखते हुए किया जाएगा। उन्होंने कहाकि इस परियोजना पर 1,232 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जिसे केंद्र सरकार वहन करेगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहाकि इस मार्ग पर उड़ान परिचालन शुरू होने से गुवाहाटी और उसके आसपास रहवासियों एवं साथ ही पुणे से यहां आनेवाले यात्रियों को दोनों शहरों केबीच अबाधित आवागमन की सुविधा मिलेगी। गौरतलब हैकि अभीतक यह सड़क या रेल मार्ग से 45 घंटे से भी अधिक का सफर होता था, किंतु अब इन दोनों शहरों केबीच नई उड़ान सेवा शुरू होने से सिर्फ 3 घंटे 15 मिनट का सफर रह गया है। उन्होंने कहाकि इस नई उड़ान सेवा केबाद लोगों को हवाई संपर्क के बहुत से विकल्प मिलेंगे, जिससे क्षेत्र के व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। कार्यक्रम में असम सरकार के परिवहन, उद्योग एवं वाणिज्य, कुशलता विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंद्रमोहन पटवारी, लोकसभा सदस्य क्वीन ओजा, गुवाहाटी से राज्यसभा सदस्य भुवनेश्वर कालिता, पुणे से लोकसभा सदस्य गिरीश बालचंद्र बापट वर्चुअल रूपसे जुड़े।