स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 03 May 2013 06:48:05 AM
नई दिल्ली। भारत सरकार की अधिसूचना के आधार पर 30 दिसंबर, 2010 को वित्तीय स्थायित्व एवं विकास परिषद का गठन किया गया था। परिषद की अध्यक्षता वित्त मंत्री करते हैं। इसके सदस्यों में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त सचिव और या आर्थिक कार्य विभाग के सचिव, वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार, सेबी के अध्यक्ष और बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शामिल हैं। परिषद और उसकी उपसमिति (जिसके अध्यक्ष भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर हैं) वित्तीय स्थिरता, नियामक संबंधी समन्वय और वित्तीय क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों पर विचार करते हैं।