स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 24 December 2021 01:52:59 PM
आगरा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और एनआईएक्सआई के सीईओ अनिल कुमार जैन केसाथ आगरा में एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में 7 नए इंटरनेट एक्सचेंज नोड्स का शुभारम्भ किया। भारत में एनआईएक्सआई के इन नए इंटरनेट एक्सचेंजों से उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और उसमें सुधार में सहायता मिलेगी, साथही उपलब्ध कराए गए इंटरनेट से उत्तर प्रदेश के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। एनआईएक्सआई के 7 नए इंटरनेट एक्सचेंज नोड्स से राज्य में इंटरनेट इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।
इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने कहाकि यदि हम एक रिपोर्ट कार्ड बनाते हैं तो हमने प्रौद्योगिकी के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव लाने की दिशा में बड़ी प्रगति की है, बीते एक साल में रिकॉर्ड एफडीआई आया है, अब हर महीने हम 2 यूनिकॉर्न तैयार कर रहे हैं, दुनिया में भारत को सबसे तेजी से उभरता स्टार्टअप इकोसिस्टम बना रहे हैं, हम यहां एक छोटा बेंगलुरू नहीं, बल्कि एक बड़ा आगरा बनाएंगे, हम एक डिजिटल उत्तर प्रदेश बनाएंगे। उन्होंने कहाकि राजमार्ग होना महत्वपूर्ण है, लेकिन इंटरनेट के इन्फ्रास्ट्रक्चर, आई-वेज केलिए हम यह इंटरनेट एक्सचेंज लांच कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि अब यह माना जाता हैकि निवेशक एक निवेश के केंद्र के रूप में उत्तर प्रदेश की ओर रुख करेंगे, उत्तर प्रदेश डिजिटल इंडिया पहल के तहत एक अहम हब के रूपमें उभर रहा है।
राजीव चंद्रशेखर ने कहाकि भारत डिजिटल इंडिया के दमपर ही कोविड महामारी से सफलतापूर्वक उबर सका है, नतीजतन देश में अभी तक 135 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहाकि इंटरनेट एक्सचेंज से न सिर्फ इंटरनेट यूजर्स और आईएसपी को फायदा होगा, बल्कि पूरा आईटी उद्योग लाभांवित होगा। विधि एवं न्याय राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह बघेल ने कहाकि मारकोनी ने काफी देरी से वायरलेस रेडियो की खोज की थी, जो यहां हमारे पास पहले से था, हमें अब अपने पूर्वजों द्वारा की गई खोजों को फिर से सामने लाने की जरूरत है। उन्होंने कहाकि कोविड19 महामारी के बावजूद इंटरनेट से देश को आगे बढ़ने का मौका मिला है। देश में अब कुछ भी रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहाकि आगरा के सपने अब हैदराबाद और बेंगलुरू से मेल खाने लगे हैं और यह राष्ट्र का नया आईटी हब बन गया है, इंटरनेट एक्सचेंज और इंटरनेट की मौजूदगी हमें पेंशनभोगियों का शहर बनने से बचाती है।
आगरा, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और मेरठ में एकसाथ नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के लॉंच से राज्य के इंटरनेट इकोसिस्टम में सुधार का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे राज्य में इंटरनेट में ज्यादा लचीलापन आएगा, इंटरनेट यूजर्स को कम लागत में अच्छी स्पीड केसाथ इंटरनेट मिलेगा और यूजर्स को बेहतर कंटेंट डिलिवरी होगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, स्टार्टअप इकोसिस्टम से लेकर एमएसएमई और अन्य कारोबारी क्षेत्रों तक राज्य का लगभग हर क्षेत्र प्रभावित होगा। उत्तर प्रदेश में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और आईओटी केलिए एक मजबूत नींव तैयार होगी। सरकारी लाभ लेने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिहाज से नागरिकों के लिए पहुंच और सुविधा में बढ़ोतरी होगी, सात इंटरनेट एक्सचेंजों के खुलने से राज्य में हर किसी को लाभ होगा। एनआईएक्सआई निकट भविष्य में इसी तरह टियर-2 और टियर-3 शहरों में कई छोटे नोड लॉंच करने की योजना बना रही है, जिससे भारत में पूरे इंटरनेट इकोसिस्टम में सुधार हो और नेटिजंस अच्छी स्पीड के साथ सस्ते इंटरनेट का लाभ उठाने में सक्षम हो सकें।
एनआईएक्सआई सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को किसी भी एनआईएक्सआई नोड्स पर पीयरिंग स्थापित करने और देश के इंटरनेट इकोसिस्टम में योगदान करने केलिए आमंत्रित करता है। एनआईएक्सआई एक गैर लाभकारी संगठन है, जो विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भारत के नागरिकों के बीच इंटरनेट तकनीक के प्रसार के लिए वर्ष 2003 से काम कर रहा है-इंटरनेट एक्सचेंज, जिनके माध्यम से आईएसपी के बीच और आईएसपी व सीडीएन के बीच इंटरनेट डाटा का आदान प्रदान होता है। भारत केलिए IN कंट्री-कोड डोमेन और भारत IDN डोमेन की बिक्री, प्रबंधन और परिचालन। एपीएनआईसी ऑस्ट्रेलिया द्वारा अधिकृत के रूपमें इंटरनेट प्रोटोकॉल (IPv4/IPv6) की बिक्री, प्रबंधन और परिचालन।