स्वतंत्र आवाज़
word map

टीसीआईएल ने 2020-21 में लाभ कमाया

दूरसंचार विभाग को 211.10 मिलियन का लाभांश चेक सौंपा

टीसीआईएल एक प्रमुख इंजीनियरिंग और सलाहकार कंपनी है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 31 December 2021 04:14:58 PM

tcil made profit in 2020-21

नई दिल्ली। टेलीकम्यूनिकेशंस कंस्लटेंट्स इंडिया लिमिटेड यानी टीसीआईएल ने स्वतंत्र रूपसे 2020-21 में क्रमशः 17492.90 मिलियन रुपये और 527.70 मिलियन रुपये राजस्व और कर-उपरांत लाभ अर्जित किया है। टीसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव कुमार ने डीसीसी के अध्यक्ष और दूरसंचार विभाग के सचिव के राजारमण को 211.10 मिलियन रुपये का लाभांश चेक सौंपा। अपनी शुरूआत के समय सेही टीसीआईएल लगातार लाभ कमाने वाली कंपनी रही है। टीसीआईएल ने प्रतिभूति के रूपमें सरकार के शुरूआती निवेश तीन मिलियन रुपये पर वर्ष 2020-21 तक 2678.60 मिलियन रुपये का लाभांश चुकाया है। वर्ष 2015-16 के दौरान 160 मिलियन रुपये कंपनी में फिर लगाये गये।
उल्लेखनीय हैकि 31 मार्च 2021 तक टीसीआईएल कंपनी का सामूहिक और स्वतंत्र निवल मूल्य क्रमशः 9595.1 मिलियन रुपये और 6111 मिलियन रुपये है। वर्ष 2020-21 में टीसीआईएल ने स्वतंत्र रूप से क्रमशः 17492.90 मिलियन रुपये और 527.70 मिलियन रुपये का राजस्व और कर-उपरांत लाभ अर्जित किया है। टीसीआईएल की स्थापना दूरसंचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के अधीन अगस्त 1978 को मिनी रत्न कंपनी-I के रूपमें की गई थी। भारत सरकार के पास इसकी शत प्रतिशत शेयर पूंजी है। टीसीआईएल एक प्रमुख इंजीनियरिंग और सलाहकार कंपनी है, यह देश-विदेश में दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी तथा सिविल निर्माण की परियोजनाओं पर काम करती है। कंपनी ने पूरी दुनिया के 70 से अधिक देशों में परियोजनाएं पूरी की हैं।
टीसीआईएल अफ्रीका के अलावा देश के बाहर कंपनी कुवैत, सउदी अरब, ओमान, मॉरिशस, नेपाल आदि में अपने काम का संचालन करती है। ई-विद्या भारती और आरोग्य भारती नेटवर्क परियोजना 15 से अधिक अफ्रीकी देशों में चल रही है। अफ्रीका के अन्य देश भी इससे जुड़ने वाले हैं। टीसीआईएल कंपनी भारत सरकार की ग्रामीण आईसीटी जैसी प्रतिष्ठित परियोजनाओं का भी संचालन कर रही है। ये परियोजनाएं डाक विभाग, रक्षा, नौसेना ओएफसी परियोजनाएं, एपीएसएफएल, तेलंगाना फाइबर, बीबीएनएल, वीसैट और एकलव्य स्कूल से संबंधित हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]