स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 04 May 2013 08:14:46 AM
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के सुदूर क्षेत्र बनिहाल से आये विशेष रूप से सक्षम 14 बच्चों के एक समूह ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि यह पहल इन बच्चों को बाकि देश के साथ एकीकरण की भावना को मन में बिठाने में सहायक होगी। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वह बनिहाल लौटकर वहां, बनिहाल के लोगों के साथ अपने अनुभव बांटे। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें शांति और सद्भावना का संदेश फैलाना चाहिए और देश के विकास के लिए साझे प्रयास करने चाहिएं।
राष्ट्रपति ने कहा कि वह इस अनुभव को देश के विभिन्न हिस्सों के विकास में योगदान करने के लिए उच्च लक्ष्य हासिल करने के लिए राष्ट्रीय प्रयासों का हिस्सा बनने की इच्छा को उनके मन में बिठाने के अवसर के रूप में लेंगे। उन्होंने कहा कि यद्यपि हम अपनी संस्कृति और पंरपराओं की विविधता के कारण अलग हैं, तब भी हम हमारे साझे इतिहास और साझे भविष्य के साथ एक साथ बंधे हैं। ये बच्चे दिल्ली में केंद्रीय बलों के सदभावना मिशन (डेल्टा) के तहत एक शैक्षणिक और उत्प्रेरक यात्रा पर हैं।