स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत की शीर्ष आईटी कंपनियों को आश्वासन'

आईटी उद्योग ने अपने दम पर किया शानदार विकास-पीयूष गोयल

बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज के प्रमुखों केसाथ वर्चुअल बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 17 January 2022 01:38:38 PM

commerce and industry minister assures it companies

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने भारत की शीर्ष आईटी कंपनियों के मार्गदर्शकों को आश्वासन दिया हैकि केंद्र सरकार विकास में तेजी लाने केलिए इस क्षेत्र को पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी और भारत के सेवा क्षेत्र के निर्यात को एक दशक के दौरान बढ़ाकर एक लाख करोड़ डॉलर करने में मदद करेगी। पीयूष गोयल ने कहाकि भारत इस वर्ष 400 अरब डॉलर के अपने व्यापारिक निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में अग्रसर है, जबकि सेवा निर्यात करीब 240 अरब डॉलर से 250 अरब डॉलर होने की संभावना है, जो काफी कम है, लेकिन इसमें तेजीसे बढ़ोतरी हो सकती है और यह व्यापारिक निर्यात की रफ्तार पकड़ सकता है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहाकि जब मैं इनकी वक्र रेखा को देखता हूं-व्यक्तिगत रूपसे मेरा मानना हैकि यह शीर्ष स्तर की ओर तेजी से बढ़ रही है, हम एक लाख करोड़ डॉलर का लक्ष्य रख सकते हैं, यही उद्देश्य एवं लक्ष्य होना चाहिए। पीयूष गोयल ने टियर-2 और टियर-3 के शहरों में आईटी हब शुरू करने के आईटी उद्योग के प्रस्ताव का स्वागत किया, जिससे अनेक नौकरियां पैदा होंगी और क्षेत्रों के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहाकि आईटी उद्योग को कस्बों की पहचान करनी चाहिए और केंद्र उन्हें सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे तथा सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगा। उन्होंने कहाकि आईटी उद्योग नई प्रौद्योगिकी और उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करके सेवा निर्यात में बड़ा योगदान दे सकता है, जो भारत को इस क्षेत्र में वैश्विक स्तरपर एक बड़ी भूमिका में ला सकता है। उन्होंने आईटी उद्योग के नेताओं से कहाकि उन्हें उच्च प्रौद्योगिकी वाले उत्पादों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहाकि आईटी उद्योग ने अपने दम पर शानदार विकास किया है, कई शीर्ष कंपनियों ने ऐसे समय में वृद्धि हासिल की है, जब भारत ने स्टार्टअप केलिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर ध्यान नहीं दिया।
पीयूष गोयल ने कहाकि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग आईटी उद्योग को तेजी से वृद्धि हासिल करने और भारत के सेवा निर्यात में योगदान करने में मदद करने केलिए आवश्यक कोई भी सहायता प्रदान करेगा। आईटी उद्योग के नेताओं ने कहाकि इस क्षेत्र में पिछले साल मजबूत वृद्धि देखी गई थी और पिछले सप्ताह कंपनियों की आय में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे आनेवाले वर्षों केलिए सकारात्मक संकेत मिल रहा है। वर्चुअल बैठक में नैसकॉम के अध्यक्ष देबजानी घोष, इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख, टेक महिंद्रा के सीईओ और एमडी सीपी गुरनानी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप फ्रैक्टल एनालिटिक्स के सहसंस्थापक और सीईओ श्रीकांत वेलामकन्नी, एम्फैसिस के सीईओ नितिन राकेश, विप्रो के अध्यक्ष ऋषद प्रेमजी, जेनपैक्ट के सीईओ एनवी त्यागराजन, डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज ग्रुप के सीईओ केशव आर मुरुगेश, मास्टेक के सीईओ हीराल चंद्रना और कृष्णन रामानुजम अध्यक्ष और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज के प्रमुख ने हिस्सा लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]