स्वतंत्र आवाज़
word map

जम्‍मू-कश्‍मीर में 13 मई से कश्‍मीर उत्‍सव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 04 May 2013 08:29:15 AM

kashmir valley

नई ‌दिल्‍ली। केंद्रीय पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी ने कश्‍मीर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने की प्रमुख पहल के रूप में घोषणा की कि 13 से 29 मई के बीच एक पखवाड़े के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य के विभिन्‍न स्‍थानों पर कश्‍मीर उत्‍सव 2013 का आयोजन किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि उनका मंत्रालय इसके लिए वित्‍तीय सहायता दे रहा है। यह आयोजन, श्रीनगर, पहलगाम, युसमर्ग, मनसबल, दूध पथरी, गुलमर्ग, लोआबघाटी और सोनमर्ग में किया जाएगा। इसमें शिकारादौड़, साईकिल दौड़, नौकायन, पैराग्‍लाईडिंग, चित्रकला, तैराकी प्रतियोगिता, घुड़दौड़ आदि शामिल होंगे। उत्‍सव में सांस्‍कृति दलों के प्रदर्शन से राज्‍य की संस्‍कृति को उजागर किया जाएगा।
उत्‍सव के सफल आयोजन के लिए पर्यटन मंत्रालय ने गृह मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय तथा अन्‍य मंत्रालय के साथ तालमेल शुरू कर दिया है। नागर विमानन मंत्रालय टूर पैकेज और रियायती भाड़े की राहत देगा, जबकि संस्‍कृति मंत्रालय विभि‍न्‍न सांस्‍कृति दलों के सहयोग से सांस्‍कृति कार्यक्रम आयोजित करेगा। युवा कार्य और खेल मंत्रालय नौकादौड़ तथा पैरागग्‍लाईडिंग घुड़दौड़ जैसे साहसिक खेलों जैसी गतिविधियों में सहयोग देगा। स्‍थानीय होटल मालिकों गैस्‍ट हाउस मालिकों और कश्‍मीर डिवीजन के शिकारा मालिकों ने आगामी पर्यटन के मौसम के दौरान पर्यटकों को 20 से 30 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]