स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 27 January 2022 04:21:31 PM
रायबरेली। भारतीय समन्वय संगठन 'लक्ष्य' रायबरेली ने महाराजगंज में गांव चंदापुर के बुद्ध विहार में 73वें गणतंत्र दिवस केसाथ भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) का 24वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया। लक्ष्य कमांडरों ने झंडारोहण किया और भारत को एक मजबूत गणतंत्र बनाने में संविधान निर्माता और भारतरत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की अतुलनीय एवं अनुकरणीय भूमिका का उल्लेख किया। लक्ष्य कमांडरों ने इस अवसर पर कहाकि किसी भी गणतंत्र देश केलिए एक मजबूत संविधान का होना एवं उसे लागू करना महत्वपूर्ण है, यही उसे संप्रभु बनाता है।
लक्ष्य कमांडरों ने कहाकि भारत का संविधान विश्व का बेहतरीन संविधान है, जो देश को एक मजबूत गणतंत्र बनाता है। लक्ष्य कमांडरों ने यह भी कहाकि गणतंत्र की मजबूती संविधान को लागू करने वालों की नीयत पर निर्भर करती हैकि नीयत साफ और निष्पक्ष है तो गणतंत्र भी मजबूत रहेगा अन्यथा पक्षपात और कुटिलता से कमजोर ही सिद्ध होगा। समारोह में लक्ष्य कमांडर श्रवण रावत, राजवती गौतम, माधवी गौतम, रांची गौतम, कुसमा देवी, मनीषा गौतम, प्रांसी गौतम, स्वाती गौतम, बबिता गौतम, रामरति गौतम, नीलम गौतम, राजवती गौतम, शिववरदान गौतम, बैजनाथ गौतम, बृजेश गौतम, रामहरीश गौतम, शिवम गौतम, आलोक गौतम, नितिन गौतम, रामहेत गौतम, महेश गौतम और गयाप्रसाद वर्मा ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन के नववर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए गए।