स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 31 January 2022 06:05:28 PM
मुंबई। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने गैर-ईंधन रिटेल बिक्री क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अपनी मौजूदगी को और सशक्त करते हुए ‘HaPpyShop’ अपने ब्रांड के अंतर्गत दो और सुविधा स्टोर की शुरुआत कर दी है। कंपनी के ऑटो केयर सेंटर बांद्रा पश्चिम मुंबई में और मिलेनियम आउटलेट विशाखापट्टनम में नए HaPpyShop स्टोर खोले गए हैं। ब्रांड नाम ‘HaPpyShop’ केतहत पहला रिटेल स्टोर सितंबर 2021 में मुंबई में नेपियन सी रोड पर कंपनी के रिटेल आउटलेट पर खोला गया था और यह स्टोर इलाके के निवासियों केबीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। मदुरई में भी ऑनलाइन स्टोर है, जिसमें विशुद्ध रूपसे ऑनलाइन प्रारूप में ‘HaPpyShop’ की शुरुआत हुई।
एचपीसीएल कंपनी ने अपने ग्राहकों को दैनिक जरूरत के उत्पाद उपलब्ध कराने केलिए ‘HaPpyShop’ ब्रांड नाम केतहत देशभर में मल्टी-चैनल रिटेल स्टोर की अपनी श्रृंखला स्थापित करने का निर्णय लिया है। प्रत्येक नए स्टोर में उत्पाद श्रृंखला का नियोजन स्थानीय निवासियों के स्वाद और वरीयताओं के अनुरूप सावधानीपूर्वक किया गया है। ग्राहक स्टोर के ताज़ातरीन रूप और प्रदर्शन की काफी सराहना कर रहे हैं। आस-पास के क्षेत्रों में ग्राहकों को एक सहज खरीदारी अनुभव प्रदान करने केलिए स्टोर उन्नत तकनीकी से सुसज्जित हैं। भौतिक स्टोर के अनुभव के साथ उनके पास डोर डिलीवरी मॉडल के साथ ऑनलाइन शॉपिंग का विकल्प भी है।
ग्राहक एचपीसीएल के HP Pay App (ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर उपलब्ध) पर मर्चेंडाइज ब्राउज़ करने और खरीदारी करने में सक्षम होंगे और सामान उनके घरों तक पहुंचाए जाएंगे। इस अवसर पर एचपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुराणा ने कहा हैकि एचपीसीएल में ग्राहकों को एक अलग अनुभव प्रदान करने पर हमारा ध्यान केंद्रित है, ‘HaPpyShop’ ग्राहकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करेगा। एचपीसीएल देशभर में अपने रिटेल आउटलेटों पर ‘Paani@Club HP’ नाम के तहत ब्रांडेड पैकेज्ड पेयजल की आपूर्ति भी शुरू कर दी है। यह ब्रांड ग्राहकों और बाजार में अपना स्थान बना रहा है।