स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकार का दलहन, तिलहन पर अधिक जोर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 06 May 2013 08:13:42 AM

नई दिल्‍ली। सरकार ने दो दर्जन से अधिक कृषि जिंसों के समर्थन मूल्‍यों की घोषणा की है और भारतीय खाद्य निगम तथा राज्‍य एजेंसियों के जरिए गेहूँ और धान की वसूली अन्‍य जिंसों की तुलना में अधिक हुई है, तथापि सरकार गेहूँ और धान की तुलना में दलहन और तिलहन की फसलों के लिए किसानों को समर्थन मूल्‍य देने पर अधिक जोर दे रही है, सरकार ने किसानों को इन जिंसों का अधिक उत्‍पादन करने को प्रोत्‍साहित करने के लिए हाल के वर्षों में राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना के अधीन कई उपाय भी किए है। यह जानकारी उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस ने राज्‍य सभा में दी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दलहन और तिलहन की पैदावार को बढ़ावा देने के प्रति सरकार की वचनबद्धता इस बात से स्‍पष्‍ट है कि 2008-09 से 2012-13 के दौरान धान (सामान्‍य) का न्यूनतम समर्थन मूल्‍य 850 रूपए प्रति क्विंटल (जमा 50 रूपए प्रति क्विंटल अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन कर) से बढ़कर 1250 रूपए प्रति क्विंटल, 'ए' ग्रेड धान का मूल्‍य 880 रूपए प्रति क्विंटल (जमा 50 रूपए प्रति क्विंटल अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन कर) से बढ़कर 1280 रूपए प्रति क्विंटल हो गया है, लेकिन मोटे अनाजों जैसे ज्‍वार का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य उसी अवधि में संकर किस्‍म के लिए 840 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 1500 रूपए प्रति क्विंटल और मलदांदी किस्‍म के लिए 860 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 1520 रूपए प्रति क्विंटल और रागी के लिए 915 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 1500 रूपए प्रति क्विंटल हो गया।
प्रोफेसर थॉमस ने बताया कि सरकार ने इसी अवधि के दौरान दलहन जैसे खाद्यान्‍नों के न्यूनतम समर्थन मूल्‍य में अत्‍यधिक वृद्धि की है। यह इस बात से स्‍पष्‍ट होता है कि अरहर दाल का मूल्‍य 2000 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 3850 रूपए प्रति क्विंटल, मूंग का मूल्‍य 2520 रूपए प्रति क्विंटल बढ़कर 4400 रूपए प्रति क्विंटल, उड़द का 520 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 4300 रूपए प्रति क्विंटल, चने का 1730 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 3000 रूपए प्रति क्विंटल और मसूर का मूल्‍य 1870 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 2900 रूपए प्रति क्विंटल हो गया है। तिलहन जिंसों के मामले में भी इसी अवधि के दौरान पर्याप्‍त वृद्धि हुई है। मूँगफली का मूल्‍य 2100 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 3700 रूपए प्रति क्विंटल, सूरजमुखी बीजों का 2215 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 3700 रूपए प्रति क्विंटल हो गया है, तिलों का 2700 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 4200 रूपए प्रति क्विंटल, रेपसीड/सरसों का 1830 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 3000 रूपए प्रति क्विंटल और सूरजमुखी का 1650 रूपए प्रति क्विंटल से 2800 रूपए प्रति क्विंटल और मिलिंग खोपरा का 3660 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 5100 रूपए प्रति क्विंटल हो गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]