स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 07 May 2013 09:16:06 AM
नई दिल्ली। आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) और राष्ट्रीय महिला आयोग ने निस्सहाय महिलाओं के रहन-सहन में सुधार के लिए और महिला हॉस्टलों, रिमांड होमों जैसी सुविधाओं के लिए अपनी-अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके आपस में सहयोग करने के बारे में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। हुडको भारत सरकार के आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के अधीन एक संस्था है, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग एक वैधानिक संगठन है, जिसे महिलाओं के उत्थान के लिए स्थापित किया गया है।
केंद्रीय आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री अजय माकन, महिला और बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा तीरथ, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा और आवास और शहरी गरीबी उपशमन सचिव एके मिश्र की उपस्थिति में हुडको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वीपी बालीगर और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सचिव के रत्नाप्रभा ने मंगलवार को इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।