स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 07 May 2013 09:29:45 AM
नई दिल्ली। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया और असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगई के मध्य मंगलवार को हुई बैठक में असम के लिए 2013-14 की वार्षिक योजना को अंतिम रूप दिया गया है। बैठक में 12,500 करोड़ रूपये के आकार की योजना पर सहमति हुई है।
राज्य में योजनाओं की प्राथमिकताओं पर टिप्पणी करते हुए मोंटेक सिंहअहलूवालिया ने कहा कि पिछले 3-4 वर्षों के दौरान राज्य का आर्थिक प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव विकास में प्रगति संतोषजनक और शिक्षा और स्वास्थ्य सहित समाजिक सेवा क्षेत्र में प्रदर्शन प्रशंसनीय है। उन्होंने 12वीं योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को बधाई भी दी। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जब वह उपलब्धियों की प्रशंसा कर रहे थे, तब उन्होंने शिक्षा में उच्च लैंगिक अंतरकर ध्यानाकर्षित किया।
अहलूवालिया ने राज्य को सुझाव देते हुए सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की नेटवर्किंग से स्वास्थ्य सूचना व्यवस्था निर्माण और राज्य स्तरीय बीमारी निरीक्षण व्यवस्था बनाने को कहा। उन्होंने उर्जा घाटे को कम करने के लिए राज्य को प्रौद्योगिकी के उपयोग का सुझाव दिया। योजना आयोग ने राज्य सरकार को सूचित किया कि असम उन राज्यों में है कि जहां आईसीडीएस पुनर्गठन की शुरूआत हो रही है। पर्यटन की संभावनाओं पर ध्यानाकर्षित करते हुए योजना आयोग ने रेखांकित किया कि असम में पर्यटन प्रकृति आधारित है, इसीलिए असम में प्राकृतिक पार्क और अभयारणय, नदियां, झीलें, गर्म पानी के झरने, वन, वन्य जीवन पर्यटन आकर्षण के प्रमुख साधन हैं।
मुख्यमंत्री तरूण गोगई ने 12वीं योजना के पहले वर्ष में राज्यों को उदारतापूर्वक सहयोग करने पर योजना आयोग को धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा व्यक्त की कि यह सहयोग इस वर्ष भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 2012-13 में असम की विकासदर 6.88 प्रतिशत है, जोकि राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।