स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 9 April 2022 01:44:03 PM
नई दिल्ली। सैन्य और वायुसेना खेलकूद नियंत्रण बोर्ड के अधीन 4 से 7 अप्रैल तक पालम बेस रिपेयर डिपो में इंटर सर्विसेज कबड्डी चैंपियनशिप आयोजित की गई। प्रतियोगिता में तीनों सेनाओं की कुल चार टीमों के 68 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, इनमें थलसेना की दो और नौसेना एवं वायुसेना की टीम शामिल थीं। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच 7 अप्रैल को वायुसेना और आर्मी रेड केबीच खेला गया। आर्मी रेड टीम प्रतियोगिता की विजेता रही, जबकि वायुसेना की टीम उपविजेता। कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन एयर कमोडोर ए चतुर्वेदी ने किया था।
कबड्डी चैंपियनशिप का समापन एएफ स्टेशन पालम बेस रिपेयर डिपो में हुआ, जिसमें एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर एसएस रेहल ने विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में खेल को सच्ची भावना से खेलने केलिए प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त कीकि कई प्रतिभागियों ने प्रो-कबड्डी लीग के मंच पर अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने खिलाड़ियों से आगे भी कड़ी मेहनत जारी रखने और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के मोर्चे पर अपनी सेना और देशका नाम ऊंचा करने का प्रयास करने को प्रेरित किया। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित राममेहर सिंह और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित बलवान सिंह ने युवा होनहार कबड्डी खिलाड़ियों और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।