स्वतंत्र आवाज़
word map

सबका विकास महाक्विज में भाग लें-प्रधानमंत्री

'समावेशी विकास की दिशा में सामूहिक खोज को मजबूत करें'

ग़रीब कल्याण अन्न योजना पर सबका विकास महाक्विज

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 April 2022 01:02:19 PM

sabka vikas mahaquiz

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना पर सबका विकास महाक्विज में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहाकि यह एक दिलचस्प प्रश्नोत्तरी है, जो सुशासन पहलों की एक श्रृंखला कवर करेगी। माईगव इंडिया के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके लोगों से कहाकि वे सबका विकास महाक्विज में भाग लें और समावेशी विकास की दिशा में हमारी सामूहिक खोज को मजबूत करें। गौरतलब हैकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का आत्मनिर्भर भारत के निर्माण केलिए 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' पर आधारित आदर्श शासन है। मोदी सरकार समाज के ग़रीब और हाशिए के वर्गों के समग्र कल्याण केलिए विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं से देशके नागरिकों की आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने केलिए काम कर रही है। मोदी सरकार का उद्देश्य सबसे निचले हिस्से के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना है।
नरेंद्र मोदी सरकार के इन आठ वर्ष में समाज के सबसे ग़रीब तबके केलिए सेवा को अंतिम छोर तक पहुंचाने के काममें काफी तेजी आई है, चाहे वह अभूतपूर्व संख्या में घरों का निर्माण (पीएम आवास योजना), पानी का कनेक्शन (जल जीवन मिशन), बैंक खाते खोलना (जन धन), किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (पीएम किसान) या मुफ्त गैस कनेक्शन (उज्ज्वला) हो इनसे गरीबों के जीवनस्तर और उनकी आजीविका में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जैसाकि भारत अपनी आजादी के 75 साल पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, मोदी सरकार ने भागीदारी शासन तथा योजनाओं एवं कार्यक्रमों में नागरिकों केसाथ जुड़ने के प्रयासों को तेज कर दिया है। अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के इस दृष्टिकोण के एक हिस्से केरूप में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तहत माय गॉव सबका विकास महाक्विज श्रृंखला का आयोजन कर रहा है, जो नागरिकों में जागरुकता पैदा करने केलिए लोकसंपर्क के प्रयास का हिस्सा है। प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं तथा पहलों के साथ-साथ इनसे लाभांवित होने केबारे में जागरुक करना है।
प्रश्नोत्तरी श्रृंखला में व्यापक भागीदारी से जमीनी स्तर पर सरकारी जुड़ाव और गहरा होगा। इस संदर्भ में माय गॉव ने लोगों को इसमें भाग लेकर न्यू इंडिया केबारे में अपने ज्ञान को परखने केलिए आमंत्रित किया है। यह प्रश्नोत्तरी 14 अप्रैल 2022 को भारतरत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुरू हुई है। बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर सामाजिक न्याय और अधिकारिता के प्रतीक हैं और सरकार समाज के ग़रीब, हाशिए वाले और कमजोर वर्गों की सेवामें उनके नक्शेकदम पर चल रही है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी भारतीयों से इस विकास पर्व में भाग लेकर नागरिक जुड़ाव को मजबूत करने की अपील की। राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सबका विकास महाक्विज को सरकार की नागरिक भागीदारी वाली सबसे बड़ी पहलों मेसे एक बताया। राजीव चंद्रशेखर ने कहाकि नरेंद्र मोदी सरकार और शासन ने हर सरकारी कार्यक्रम में मानक स्थापित किए हैं, इन कार्यक्रमों का प्रभाव और पहुंच विशेष रूपसे गरीबों केलिए परिवर्तनकारी रहा है। उन्होंने कहाकि सबका विकास महाक्विज जागरुकता पैदा करती है और लोगों को जागरुक नागरिक बनने केलिए प्रोत्साहित करती है।
पहली प्रश्नोत्तरी उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एक गरीब-हितैषी योजना है, जिसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण गरीबों के सामने आनेवाली चुनौतियों को कम करना है। तात्कालिक लक्ष्य यह सुनिश्चित करना थाकि कोई गरीब या कमजोर व्यक्ति या परिवार भूखा न रहे, इस योजना केतहत सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज के हकदार हैं, यह एनएफएसए लाभार्थियों को उपलब्ध अत्यधिक सब्सिडी वाले खाद्यान्नों के अतिरिक्त है। पीएमजीकेएवाई देश के गरीबों पर कोविड महामारी के प्रभावों का मुकाबला करने केलिए एक अनूठी योजना है, नतीजतन योजना केतहत 1,000 लाख मीट्रिक टन से अधिक खाद्यान्न पहले ही वितरित किया जा चुका है, इसका अनुमानित वित्तीय परिव्यय लगभग 3.4 लाख करोड़ रुपए है जैसाकि प्रधानमंत्री ने कहाकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करने केलिए काम कर रही हैकि कोई भी भूखा न सोए।
पीएमजीकेएवाई योजना महामारी के दौरान अत्यधिक गरीबी को कम रखने में सफल रही है और अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष द्वारा तैयार किए गए एक वर्किंग पेपर में इसकी सराहना की गई है। वर्किंग पेपर के उल्लेख के अनुसार पूर्व-महामारी वर्ष 2019 में अत्यधिक गरीबी 0.8 प्रतिशत के स्तरतक नीचे थी और खाद्य हस्तांतरण यह सुनिश्चित करने में सहायक थाकि यह महामारी वर्ष 2020 में उस निम्नस्तर पर बना रहे। यह क्विज सबका विकास महाक्विज सीरीज का एक हिस्सा है, जिसमें विभिन्न विषयों पर अलग-अलग क्विज लॉंच किए जाएंगे। पीएमजीकेएवाई प्रश्नोत्तरी 14 अप्रैल 2022 को शुरू की गई है और यह 28 अप्रैल 2022 को भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे तक लाइव रहेगी। यह एक समयबद्ध प्रश्नोत्तरी है, जिसमें 20 प्रश्नों के उत्तर 300 सेकंड में दिए जाने हैं। प्रश्नोत्तरी 12 भाषाओं-अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध होगी। प्रति क्विज अधिकतम 1,000 शीर्ष स्कोरिंग प्रतिभागियों का चयन विजेताओं के रूपमें किया जाएगा। चयनित विजेताओं मेसे प्रत्येक को 2,000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। क्विज में भाग लेने केलिए लिंक http://mygov.in/mahaquiz जाएं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]