स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री की मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना

मंदिर परिसर के अंदर विद्यमान चिह्नक-प्रस्तर के दर्शन किए

वैशाख बुद्ध पूर्णिमा पर लुम्बिनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 16 May 2022 02:02:16 PM

pm narendra modi prayed at the maya devi temple on buddha purnima

लुम्बिनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वैशाख बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान लुम्बिनी पहुंचे, जहां उनके आगमन पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देवबा ने पत्नी डॉ आर्जू राणा देवबा और नेपाल सरकार के मंत्रियों केसाथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर मायादेवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और कहाकि तथागत भगवान गौतम बुद्ध हम सभीको आशीर्वाद दें, हमारे ग्रह को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि वे यहां आकर धन्य महसूस कर रहे हैं। गौरतलब हैकि देश-विदेश विशेष तौरपर भगवान गौतम बुद्ध के अनुयायियों केलिए बुद्ध पूर्णिमा दिवस बहुतही पावन अवसर है। भगवान गौतम बुद्ध के शांति-करूणा, अहिंसा-दया जैसे ज्ञान संदेश मार्गदर्शक की तरह मानव जीवन में अनुकरणीय भूमिका निभाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेरबहादुर देवबा ने मंदिर परिसर के अंदर विद्यमान उस चिह्नक-प्रस्तर के दर्शन किए, जो भगवान गौतम बुद्ध के अवतरण के सटीक स्थान को इंगित करता है। बौद्ध कर्मकांडों के अनुसार की जानेवाली पूजा में भी दोनों शासनाध्यक्ष सम्मिलित हुए। दोनों प्रधानमंत्रियों ने मंदिर में अशोक स्तम्भ के निकट दीप प्रज्ज्वलित किया, इस स्तम्भ को सम्राट अशोक ने 249 ईसापूर्व में निर्मित कराया था। भगवान गौतम बुद्ध के लुम्बिनी में जन्म लेने का पहला अभिलेखीय प्रमाण इस स्तम्भ पर उत्कीर्ण है। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने बोधिवृक्ष को जल अर्पित किया, इसके पौधे को बोधगया से लाया गया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में उपहारस्वरूप भेंट किया था। दोनों शासनाध्यक्षों ने मंदिर की आगंतुक पुस्तिका में हस्ताक्षर भी किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]