स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 19 May 2022 04:32:56 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में प्रदर्शनी हस्तांतरण और क्षेत्रज्ञ दीर्घाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहाकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में संग्रहालयों की क्षमता का पता लगाने केलिए अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद की यह एक पहल है, जो ऐसे समय पर की गई है, जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहाकि भारत को स्वतंत्र देश बने 75 साल हो गए हैं, भारत ने आधुनिक दुनिया में अपनी महत्वपूर्ण एवं खास पहचान बनाई है और हम प्रगति के इन 75 वर्ष को कार्यक्रमों और गतिविधियों की एक श्रृंखला केसाथ मना रहे हैं, हमारे इस उत्सव की भावना वही है, जिसके साथ हम संग्रहालयों केजरिए अपने अतीत को खोजते हैं। संस्कृति मंत्री ने म्यू(सी)यम हैकाथॉन की घोषणा और 'म्यूजियम ऑफ इंडिया' मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया है। उन्होंने कहाकि जहां हैकाथॉन देश के प्रतिभाशाली दिमागों को संग्रहालय केंद्रित समस्याओं के अनूठे समाधान खोजने केलिए तैयार करता है, वहीं ऐप का उद्देश्य संग्रहालयों की भौतिक और भौगोलिक सीमाओं को मिटाते हुए देशभर के 8 राष्ट्रीय संग्रहालयों की 750 वस्तुओं के डिजिटल स्वरूप तक पहुंच दिलाना है।
संस्कृति मंत्री ने कहाकि यह ऐप हम सभीको देशभर के संग्रहालयों की कहानियों, पेंटिंग, फोटोग्राफी एवं भाषणों को देखने और सुनने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय की स्थापना 1954 में हुई थी, आधुनिक भारत की कला को समर्पित ये उस समय अपनी तरह का एकमात्र संग्रहालय था, एनजीएमए आर्ट गैलरी नंदलाल बोस सहित 11 प्रतिष्ठित राष्ट्रवादी कलाकारों को समर्पित है, नंदलाल बोस की मां क्षेत्रमणि देवी मिट्टी के खिलौने बनाती थीं और उनसे ही नंदलाल बोस को प्रेरणा मिली थी। उन्होंने कहाकि सरकार न केवल नए संग्रहालयों की स्थापना कर रही है, बल्कि मौजूदा संग्रहालयों का उन्नयन भी कर रही है और उन्हें प्रौद्योगिकी के उपयोग केसाथ आगंतुकों केलिए और अधिक रोचक एवं आकर्षक बना रही है। उन्होंने सभीसे नवनिर्मित अत्याधुनिक प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करने की अपील की, जिसका हाल हीमें प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया था। उन्होंने बतायाकि संग्रहालयों के उन्नयन केलिए सीएसआईआर केसाथ एक समझौता किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर यह कार्यक्रम सप्ताह भर चलनेवाले समारोहों का एक हिस्सा था, जिसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय 16 से 20 मई तक देशभर में सात अलग-अलग स्थानों पर कर रहा है।
ये हैं-राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली, राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली और बैंग्लुरू, इलाहाबाद संग्रहालय प्रयागराज, इंडियन म्यूजियम कोलकाता, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल कोलकाता और सालार जंग संग्रहालय हैदराबाद। राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम होने हैं, इनमें वेबिनार, विशेष प्रदर्शनियां, प्रोजेक्शन मैपिंग शो, संग्रहालय का विस्तारित समय, सप्ताह के दौरान मुफ्त प्रवेश, फ्लैश मॉब, संगीत, नृत्य प्रदर्शन और संग्रहालयों में बच्चों तक पहुंच बढ़ाने केलिए विशेष प्रयास शामिल हैं। गौरतलब हैकि भारत में 1000 से अधिक संग्रहालय हैं, जिनका प्रबंधन भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा किया जाता है, केंद्रीय स्तर पर संग्रहालयों का प्रबंधन करनेवाले मंत्रालयों में संस्कृति मंत्रालय, रेल मंत्रालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय, भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं। प्रदर्शनी के उद्घाटन पर संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन, डीजी एनजीएमए गणनायक और संयुक्त सचिव लिली पांडेय भी उपस्थित थे।