स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 1 June 2022 03:17:33 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू का उपयोग नहीं करने की शपथ ली और राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान केतहत रैलियों, नुक्कड़ नाटकों और पर्चों का वितरण किया। एनसीसी कैडेटों ने तम्बाकू के उपयोग से दूर रहने केलिए लोगों खासकर युवाओं को प्रेरित करने केलिए सभी प्रकार के उपलब्ध जागरुकता संसाधनों का उपयोग किया। उन्होंने बतायाकि वैज्ञानिक शोध में तम्बाकू के उपयोग को कई बीमारियों में बढ़ोत्तरी होने से जोड़ा गया है, जो लोगों की जीवन क्षमता में गिरावट और अचानक मौत होने का कारण बनती है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस का उद्देश्य लोगों को तंबाकू और इसके दुष्प्रभावों के बारेमें जागरुक करना, लोगों को उनके स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन केबारे में बताना तथा लोगों को उनके भविष्य की रक्षा करने केलिए प्रोत्साहित करना है। गौरतलब हैकि करीब 15 लाख से ज्यादा एनसीसी कैडेटों की क्षमता केसाथ राष्ट्रीय कैडेट कोर दुनिया का सबसे बड़ा अनुशासित युवा संगठन है, जो समाज में अपने योगदान से व्यापक रूपमें सामाजिक जागरुकता अभियान का संचालन करता है एवं इन अभियानों में लोगों खासतौर से युवाओं, स्कूली बच्चों, सामाजिक संस्थाओं को भी शामिल करके जागरुक कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार केलिए प्रोत्साहित करता है।